Rajasthan News: जोधपुर पुलिस ने रातानाडा की नाहरसिंह कॉलोनी स्थित एक मकान में दबिश देकर तहखाने में नकली उत्पादों की फैक्ट्री पकड़ी। यहां घी, चाय, वॉशिंग पाउडर, नमक सहित अन्य सामग्रियों के 8 लाख रेपर व पाउच जब्त किए गए हैं। आरोपी हर तरह के ब्राण्डेड घी की नकली पैकेजिंग बनाता था। भारी मात्रा में सामग्री देखकर पुलिस भी दंग रह गई। मकान में तहखाने में फैक्ट्री थी इसलिए आसपास के लोगों को भी शक नहीं होता था। यह फैक्ट्री पुरुषोत्तम राठी का पुत्र हनुमान चलता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके सभी सामग्री जब्त कर ली है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
थाने के उप निरीक्षक भंवरसिंह को सात अप्रेल को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद अभिषेक अंदासु आईपीएस (प्रोबेशनर) और रातानाडा थानाधिकारी प्रदीप डागा के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा। यहां वृहद स्तर पर नकली उत्पाद तैयार करने वाला कारखाना मिला। पुलिस ने हनुमानप्रसाद को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धोखाधड़ी, कॉपी राइट व ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सुरेन्द्रसिंह, थानाधिकारी उदयमंदिर को सौंपा है। आरोपी अपने आवासीय मकान के तहखाने में पैकेजिंग मशीनें स्थापित कर नकली सामग्री व उत्पाद तैयार कर बाजार में विक्रय करता था। वह लम्बे समय से नकली उत्पाद तैयार कर जोधपुर जिले व आस-पास के अन्य जिलों में भी नकली उत्पाद का रात्रि के समय माल की सप्लाई करता था।
ये सामग्री हुई जब्त
– पेकिंग करने में प्रयुक्त मशीने, विभिन्न नामी ब्राण्डेड कम्पनीयों के नकली घी के 650 किलो रेपर।
– सरस, डेयरी बेस्ट, क्षीर, शक्ति, कृष्णा, नोवा, लोटस, बेस्ट डेयरी, पालीवाल व भोलेनाथ के नकली घी के पाउच।
– टाटा ब्राण्ड नमक के इनर पाउच।
– ब्राण्डेड कम्पनियों के नकली घी के 16 किलो प्लास्टिक स्ट्रीप रोल।
– टेप, नकली घी पैकिंग में प्रयुक्त टीन के प्लास्टिक व लोहे के 28 किलोग्राम ढक्कन।
– श्री मिश्रीलाल व नारायणपुर गोल्ड रस चाय के 52 किलो नकली पैकिंग पाउच।
– 12 किलो तैयार नकली चाय।
– नामी वाशिंग पाउडर डिटरजेन्ट के अद्र्ध निर्मित व निर्मित नकली 450 किलो प्लास्टिक पाउच।
– नकली घडी डिटरजेन्ट 2/3 लॉयन मार्का का 3 क्विंटल वाशिंग पाउडर।
– नकली सामग्री तैयार करने के लिए 2 इलेक्ट्रोनिक पैकिंग मशीनें, 2 इलेक्ट्रोनिक बडे कांटे।
– नकली घी बनाने में प्रयुक्त 2 बडी इलेक्ट्रोनिक पैकेजिंग मशीनें।
– करीब 8 लाख नकली सामग्री पैकिंग के रेपर व पाउच।
यह भी पढ़ें- गोगामेड़ी की हत्या के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा की जयपुर के बिल्डर को धमकी, मामला दर्ज
Source: Jodhpur