Posted on

केन्द्र की अग्निपथ योजना देश व युवाओं के लिए अच्छी नहीं है। इस योजना से देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। केन्द्र सरकार इस पर पुर्नविचार कर इसे निरस्त करें। राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी के अध्यक्ष व सांसद हनुमान बेनीवाल ने बालोतरा में तड़के 5 बजे नया बस स्टेण्ड पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों व युवाओं की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार ने पहले किसानों के हितों के खिलाफ जबरदस्ती कृषि कानून लाया। इस पर देश के किसान नेताओं के साथ उन्होंने खड़े रहकर सरकार के इस बिल का विरोध किया। लंबी लड़ाई लड़ी। मजबूर होकर सरकार को कानून वापस लेना पड़ा। सरकार ने एक बार फिर बड़ी गलती है। सेना के लिए अग्निपथ योजना प्रारंभ करने से देश की सुरक्षा खतरें में पड़ेगी। स्थाई रोजगार को लेकर युवाओं का सपना टूट गया है। उनकी पार्टी इसे सहन नहीं करेगी। युवाओं की वाजिब मांग के लिए वे दिल्ली तक लड़ाई लड़ेगे। 27 जून को जोधपुर में होने वाली युवा हुंकार रैली में अधिकाधिक भाग लेकर अपना विरोध जताएं। आरएलपी जिला अध्यक्ष उम्मेदाराम बेनीवाल, कल्याणपुर ब्लाॅक अध्यक्ष थान सिंह डोली ने भी संबोधित किया।

विरोध को लेकर वायरल सूचना
इससे पूर्व बालोतरा की सभा में कुछ लोगों के हनुमान बेनीवाल के विरोध को लेकर वायरल सूचना पर देर रात शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, उप अधीक्षक धनफूल मीणा, तहसीलदार
प्रवीण रतनू, बालोतरा थानाधिकारी बाबूलाल रैगर, सहित पचपदरा, कल्याणपुर, समदड़ी, मण्डली, सिवाना, सिणधरी का पुलिस जाप्ता मौजूद था। सभा में किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *