बाड़मेर। जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में लाइन ऑफ कंट्रोल के कैरन सेक्टर यूनिट पर देश की रक्षा करते हुए शुक्रवार को शहीद हुए नायक पीराराम थोरी का शव सोमवार शाम उत्तरलाई वायुसेना एयरबेस पहुंचा। शहीद की पार्थिव देह को जालिपा आर्मी यूनिट में रखवाया गया है। मंगलवार को शहीद के गांव बाछड़ाऊ में सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने यहां पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद की पार्थिव देह सोमवार को दोपहर 2 बजे तक आना निर्धारित था लेकिन विमान से शव पहुंचने में देरी हो गई और शाम करीब छह बजे उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन पर विशेष विमान से पहुंची। यहां से सेना के वाहन में काफिले के साथ शव जालिपा आर्मी स्टेशन के लिए रवाना हुआ।
शहीद के लिए जयकारे लगाते हुए लोग बड़ी संख्या में साथ चल रहे थे। इस दौरान शहर के शहीद सर्किल (सिणधरी चौराहा ) पर वाहनों के पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व यूआइटी चेयर पर्सन डा. प्रियंका चौधरी सहित गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। यहां से जालिपा आर्मी स्टेशन पार्थिव देह को ले जाया गया।
8 जाट रेजिमेंट में तैनात था शहीद
पीराराम 8 जाट रेजिमेंट में तैनात थे। उनका 24 दिसम्बर 2008 को सेना में चयन हुआ और शादी 2012 में वगतुदेवी से हुई। उनके दो पुत्र मनोज (4) व प्रमोद (2) हैं।
Source: Barmer News