दिलीप दवे
बाड़मेर. आस्थे दा अखाड़ा, वूशू, कूडो, ताईक्वांडो जैसे खेलों की जानकारी अब रेफरी क्लीनिक से मिलेगी। राज्य स्तर पर लगने वाले प्रशिक्षण शिविर को उक्त नाम देकर हर जिले के दो शारीरिक शिक्षकों को नए खेलों के नियम व प्रचार-प्रसार का जिम्मा दिया जाएगा। रेफरी क्लीनिक से तैयार प्रशिक्षक स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल नए 29 खेलों की जानकारी शारीरिक शिक्षकों को देंगे जिससे कि इन खेलों को गांव-गांव तक बढ़ावा मिल सके।प्रदेश के विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने को लेकर पिछले सत्र में 29 नए खेल शामिल किए गए। इन खेलों में परम्परागत ग्रामीण खेलों के साथ कुछ अन्य खेल भी शामिल है। पहली बार शामिल हुए इन खेलों को लेकर नियमों की जानकारी नहीं होने पर अधिकांश विद्यालय कम रुचि ले रहे हैं जिस पर अब निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने रेफरी क्लीनिक नाम से कार्यशाला आयोजित कर हर विद्यालय तक इनकी जानकारी पहुंचा प्रचार-प्रसार करने का निर्णय किया है।
यह भी पढ़ें: किताबें ही नहीं स्कूल में कॉमिक्स पढ़ेगे बाड़मेर-डूंगरपुर के बच्चे |
दाे को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण- प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक महिला एवं एक पुरुष शारीरिक शिक्षक को राज्य स्तरीय रेफरी क्लीनिक में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला स्तर पर उस विद्यालय के शारीरिक शिक्षक का चयन होगा जहां इन खेलों के उपकरण, मैदान, कोर्ट या एरीना हों। वहीं जिला स्तरीय रेफरी क्लीनिक उसी विद्यालय में आयोजित होगा इसलिए वहां शारीरिक शिक्षकों के आवास, स्नानघर, शौचालय आदि की व्यवस्था हों, विशेषकर महिला शारीरिक शिक्षकों की निजता का विशेष ख्याल रखना होगा।
यह भी पढ़ें: अब तक कपड़ा आया ना मिली राशि, कब होगी यूनिफॉर्म की सिलाई |
इन खेलों की जानकारी मिलेगी रेफरी क्लीनिक में- रेफरी क्लीनिक में टेनिस क्रिकेट, साइक्लिंग, ताईक्वांडो, बॉल बैडमिंटन, बॉक्सिंग, स्पीड बॉल, शतरंज, नेटबॉल, थ्रो बॉल, कूडो, रोल बॉल, टेनिस वालीबॉल, कराटे, आस्था दे अखाड़ा, वूशू, मलखम्भ, चेपक टकरा, टग ऑफ वार, लगोरी सतोलिया, सुपर सेवन क्रिकेट, टेनिस बॉल क्रिकेट, राइफल शूटिंग, कैरम, पावर लिफि्टंग, वेट लिफि्टंग, रोलर स्केटिंग, स्कॉय, योग, शुटिंग बॉल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: स्कूल तक रास्ता ना सह शैक्ष णिक गतिवि धियों की ठौर, इंतजार का लम्बा
रेफरी क्लीनिक से मिलेगा नए खेलों को बढ़ावा- प्रदेश में 29 नए खेल खेलकूद कैलेंडर में शामिल किए गए हैं। इनको बढ़ावा देने के लिए रेफरी क्लीनिक योजना लागू की गई है। इससे हर शारीरिक शिक्षक को नए खेलों के नियम की जानकारी होगी और इन खेलों का विद्यालयों तक प्रचार-प्रसार होगा।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक बाड़मेर
Source: Barmer News