जोधपुर।
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से आइपीएस (IPS officers) अधिकारियों की गत दिनों पांच दिन में दो तबादला सूची जारी होने के बावजूद जोधपुर में चार पद रिक्त (Four post of IPS officer vacant) रह गए। इन पदों का अतिरिक्त कार्यभार अन्य अधिकारियों को सौंपा गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा को एसीबी जयपुर के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर का चार्ज भी दिया गया है।
कार्मिक विभाग ने गत 30 जून व 4 जुलाई को आइपीएस अधिकारियों की दो तबादला सूची जारी की थी। एसीबी जोधपुर के डीआइजी कैलाशचन्द्र बिश्नोई को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (तृतीय) जयपुर, एसपी (जीआरपी) राशि डोगरा डूडी को एसपी डूंगरपुर और डीसीपी (क्राइम) राजकुमार चौधरी को कमाण्डेंट आरएसी दसवीं बटालियन बीकानेर लगाया दिया गया।
इन तीनों ही पदों पर किसी भी आइपीएस अधिकारी को नियुक्त नहीं किया गया। ऐसे में तीनों पद रिक्त हो गए। पुलिस महानिदेशक एसीबी बीएल सोनी ने एक आदेश जारी कर एसीबी डीआइजी जोधपुर कैलाशचन्द्र बिश्नोई को कार्य मुक्त किया। वहीं, एसीबी जयपुर के डीआइजी सवाईसिंह गोदारा को एसीबी जोधपुर के डीआइजी का अतिरिक्त कार्यभार भी सुपुर्द किया गया।
वहीं, राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (आरपीटीसी) के प्राचार्य का पद भी काफी समय से रिक्त है। एसएसबी जोधपुर के डीआइजी हरेन्द्र कुमार महावर के पास इसका अतिरिक्त कार्यभार है।
वहीं, राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (आरपीटीसी) के प्राचार्य का पद भी काफी समय से रिक्त है। एसएसबी जोधपुर के डीआइजी हरेन्द्र कुमार महावर के पास इसका अतिरिक्त कार्यभार है।
वहीं, राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (आरपीटीसी) के प्राचार्य का पद भी काफी समय से रिक्त है। एसएसबी जोधपुर के डीआइजी हरेन्द्र कुमार महावर के पास इसका अतिरिक्त कार्यभार है।
Source: Jodhpur