नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सभी को संगठित होकर कांग्रेस व भाजपा को जवाब देना है। बेनीवाल ने 2023 में बड़े बदलाव को लेकर युवाओं और बुजुर्गों को संबोधित किया। वे शनिवार को सिणधरी उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एक दिवसीय दौरे पर रहे। वहीं आमजन की समस्याएं सुनीं और अफसरों से जल्द समस्याओं का समाधान करने की बात कही।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि बाड़मेर जिले में रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। जिसे लेकर अति शीघ्र ही निर्धारित कार्यक्रम बना कर रिफाइनरी व कैयर्न में स्थानीय को पहले रोजगार के लिए जल्द ही प्रयास किया जाएगा। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पार्टी की नीतियां पर बड़े प्रहार किए। सांसद ने कहा कि सीमांत क्षेत्र के लोगों के विकास का हमेशा संसद में मुद्दा उठाया है और आगे भी बाड़मेर से सीमांत जिलों से जुड़े मुद्दे वह पुरजोर तरीके से उठाते रहेंगे। सांसद क्षेत्र के दौरे के दौरान भूका भगतसिंह सहित कई अन्य गांवों में युवाओं ने बड़े गर्व जोशी के साथ सांसद का स्वागत किया। इस दौरान सांसद ने सिणधरी आरएलपी ब्लॉक अध्यक्ष के सामाजिक समारोह में भी भाग लिया। उनके साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश महामंत्री उमेदाराम बेनीवाल, पायलाकला ब्लॉक अध्यक्ष विशनाराम पोटलिया व विनोद बेनीवाल सहित अन्य स्थानीय नेता व युवा मौजूद रहे।
—
ढोल नगाड़ों से स्वागत
युवाओं ने सांसद बेनीवाल व रालोपा नेताओं का कल्याणपुर से सिणधरी तक पहुंचने के दौरान जगह जगह ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
Source: Barmer News