Posted on

Gas Pipeline: जोधपुर. बिजली और पानी की लाइनों के साथ सीवरेज लाइनों के कारण सड़कों के धंसने और क्षतिग्रस्त होने के मामले पिछले कई सालों से हम देख रहे हैं। पिछले एक साल में सड़कों की गुणवत्ता परखने के लिए गैस पाइपलाइन भी मैदान में उतर चुकी है। फिलहाल शहर में 15 से ज्यादा स्थानों पर काम चल रहा है। बारिश की सीजन में खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।

फैक्ट फ़ाइल
– 15 से ज्यादा स्थानों पर चल रहा काम।
– 400 किमी से ज्यादा शहर में डाली जा चुकी पाइप लाइन।
– 20 प्रतिशत हिस्सा हुआ है अब तक कवर।

हर दिन धंस रही सड़कें
शहर में सीवरेज लाइन के कारण हर दिन सड़कों के धंसने की घटनाएं हो रही है। वहीं पाइप लाइन डालने के बाद सड़क मरम्मत नहीं होना भी आम बात है। अब गैस पाइप लाइन के कारण भी सड़कें क्षतिग्रस्त होना सामने आ रहा है।

400 किमी लाइन डाली
गैस पाइपलाइन डालने वाली कंपनी में अब तक शहर में 400 किलोमीटर से ज्यादा पाइपलाइन डाल दी है। अभी कई स्थानों पर काम चल रहा है और बारिश का पानी जमा होने से सड़कों पर खतरा भी मंडरा रहा है।

निगम दे चुका हिदायत
गैस पाइपलाइन से होने वाले नुकसान के कारण नगर निगम कंपनी को कई बार हिदायत दे चुका है। पैनल्टी की भी तैयारी कर ली है। इधर कंपनी का कहना है कि जिस भी क्षेत्र में लाइन क्षतिग्रस्त होती है, वहां तुरंत मरम्मत करवा दी जाती है।

अभी इन क्षेत्रों में चल रहा काम
सांगरिया, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, नहर रोड, पाल रोड, झंवर रोड, सुभाष नगर, पाल लिंक रोड, शास्त्री नगर, सरदारपुरा, कमला नेहरू नगर, नरपत नगर, मसूरिया में काम चल रहा है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *