Posted on

प्रदेशभर में 23-24 जुलाई को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के लिए परीक्षाार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक आवागमन के लिए रोडवेज की ओर से नि:शुल्क बसें चलाई जाएंगी। रोडवेज के लिए कम संसाधनों के बावजूद हजारों परीक्षार्थियों के साथ आम यात्रियों को गंतव्य तक यात्रा कराना चुनौती रहेगी। इसके लिए प्रादेशिक परिवहन विभाग को परीक्षार्थियों के लिए निजी बसों की व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए उनके निवास स्थान से परीक्षा केन्द्र तक नि:शुल्क रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। रीट परीक्षा के लिए परीक्षा के दो दिन पहले यानी 21-22 जुलाई और दो दिन बाद 25-26 जुलाई तक नि:शुल्क बसों का संचालन होगा।

आरटीओ की ओर से जिला प्रशासन को निजी बसों का अनुमानित आंकड़ा बताया गया है। इनके संचालन का निर्णय अभी लिया जाना है। जोधुपर में इस बार करीब 50 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें जोधपुर जिले के अलावा बाहर के राज्यों से आने वाले परीक्षार्थी भी शाामिल हैं। इसके लिए करीब 400 से अधिक बसों की जरूरत होगी। रोडवेज बेड़े में वर्तमान में 140 बसें हैं, जो हजारों विद्यार्थियों के लिए अपर्याप्त होगी। उल्लेखनीय है कि गत 25-26 सितम्बर को हुई रीट परीक्षा के निरस्त होने के कारण अब यह परीक्षा दुबारा कराई जा रही है। उस दौरान भी रोडवेज बेड़े में अपर्याप्त बसें होने के कारण आरटीओर की ओर से नि:शुल्क बसों का संचालन किया गया था।

चार अस्थाई बस स्टैण्ड बनाए
जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए चार अलग-अलग क्षेत्रों में अस्थाई बस स्टैण्ड बनाए है, जहां से 23-24 जुलाई को बसों का संचालन होगा। यह अस्थाई बस स्टैण्ड –

1. बीजेएस कल्याणसिंह कालवी प्याऊ के पास

2. कृषि मंडी मण्डोर, नागौर रोड

3. 12वीं रोड रावण चबूतरा ग्राउण्ड

4. पीली टंकी, भगत की कोठी

रोडवेज ने लगाई ड्यूटी
रोडवेज जोधपुर डिपो मुख्य प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने परीक्षार्थियों के परिवहन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए केन्द्रीय बस डिपो के अलावा चार अस्थाई बस स्टैण्डों के लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम का गठन कर अधिकारियों-कर्मचारियों को नियुक्त किया है। यह कंट्रोल रूम शुक्रवार से रविवार तक कार्य करेगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *