बाड़मेर. बाड़मेर जिले में 26 जुलाई को एक लाख विधार्थी ऐतिहासिक आयोजन के जरिए करगिल युद्ध के जांबाजों को नमन करते नजर आएंगे। 200 विद्यालयों के एक लाख बच्चे एक ही समय,एक साथ अपने अपने विद्यालयों में करगिल विजय दिवस पर वंदे मातरम का जयघोष करते नजर आएंगे। टीम थार के वीर और निजी शिक्षण संघ बाड़मेर की ओर से जिले भर में खास आयोजन की श्रृंखला में बाड़मेर और धोरीमन्ना के शहीद सर्किल पर खास आयोजन आयोजित किया जाएगा।टीम थार के वीर के प्रवक्ता अशोक राजपुरोहित ने बताया कि करगिल विजय दिवस पर बाड़मेर जिले भर में इस आयोजन को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर अलग अलग जगहों के प्रभारी बनाए गए है।नरेश पाल सिंह तेजमालता को शिव, गणपत चौधरी और मुकेश कांकड़ को बायतु, मोहन लाल खिलेरी और ईश्वर सिंह गंगासरा को सेड़वा, विपुल शर्मा को चौहटन, घेवर सिंह राजपुरोहित को रामसर, इंद्र प्रकाश पुरोहित को बाड़मेर, प्रेमाराम बलियारा को बाड़मेर ग्रामीण,चेतना नंद बोहरा को धोरीमन्ना और जेठू दान चारण को गुड़ा का प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढें: अब अंग्रेजी में मिलेगा कला का ज्ञान, महात्मागांधी विद्यालयों में इसी सत्र से शुरूआत
निजी शिक्षण संघ के जिलाध्यक्ष बालसिंह राठौड़ और थार के वीर संस्थान के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर की अगुवाई में वृहद स्तर पर किया जाएगा। जिले भर के सरकारी और निजी विद्यालयों में होने वाली प्रार्थना सभा में विद्यालय में तिरंगा फहराकर करगिल विजय दिवस को मनाएगी। बाड़मेर के शहीद सर्किल पर तिरंगे के कलर के पांच हजार बैलून उड़ाकर करगिल विजय उत्सव मनाया जाएगा। सहयोगी के तौर पर समर्पण कॅरियर इंस्टीट्यूट जयपुर, निजी शिक्षण संघ, गायत्री फाउंडेशन,सक्सेस पॉइंट, मरुगूंज संस्थान और क्लासिको किड्स बाड़मेर होंगे।
यह भी पढें: अंग्रेजी स्कूल में दा खिला चाहिए तो भामाशाह की सिफारिश लाइए |
धोरीमन्ना में भीखाराम को देंगे श्रद्धांजलि- धोरीमन्ना में खास आयोजन के जरिए करगिल युद्ध के हीरो बाड़मेर के शहीद भीखाराम जाट को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक चेतनानंद बोहरा ने बताया कि आयोजन में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद भीखाराम की वीरांगना भंवरी देवी और उनके पुत्र भूपेंद्र सिंह का सम्मान किया जाएगा। करगिल विजय उत्सव में सहयोग करने वाली संस्थाओं और संगठनों का बहुमान किया जाएगा। आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर रावत त्रिभुवन सिंह,कार्यक्रम की अध्यक्षता धोरीमन्ना सरपंच मनोहर विश्नोई, विशिष्ट अतिथि के तौर पर निजी शिक्षण संघ के जिलाध्यक्ष बाल सिंह राठौड़ और प्रेमाराम भादू मौजूद रहेंगे।
Source: Barmer News