शिव (बाड़मेर) । क्षेत्र के राजबेरा सरहद में स्टेट हाईवे 65 पर बुधवार सुबह निजी बस व कार की जबरदस्त भिड़ंत हुई। जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। भियाड़ चौकी के हैड कांस्टेबल रणजीतसिंह ने बताया कि गुजरात राज्य के गोकलपुरा (विसनगर ) निवासी एक ही परिवार के दिनेश भाई पुत्र जेसा भाई ,वर्षा ***** पत्नी महेश भाई , चंद्रिका ***** पत्नी दिनेश भाई, भारती पुत्री यशवंत भाई ठाकुर कार से रामदेवरा फेरी के लिए जा रहे थे।
बीच रास्ते में राजबेरा सरहद में स्टेट हाईवे 65 पर सामने से आ रही निजी बस से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। चालक दिनेश भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वर्षा बहिन,भारती, चंद्रिका गंभीर घायल हो गई , जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियाड़ ले जाया गया। जहां गंभीर घायलों को बाड़मेर रेफर किया गया।
चिकित्सकों ने वर्षा को भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दिनेश के शव को भियाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वही वर्षों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। इस संबंध में मृतकों के परिजन जयंती भाई ने निजी बस चालक के चालक के खिलाफ वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार को टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया।
Source: Barmer News