बाड़मेर. शहर की सरकार के मुख्यिा ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया। इस मौके पर सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। बाड़मेर नगर परिषद में गुरुवार का दिन खास रहा।
नवनिर्वाचित सभापति दिलीप माली व उप सभापति सुरतानसिंह ने शुभ मुहूर्त में नगर परिषद में प्रवेश करते ही नमन किया। इसके बाद कार्यभार संभाला। इससे पहले उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने शपथ दिलाई। सभापति व उप सभापति के कुर्सी पर बैठने के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वागत किया गया।
सम्मान समारोह का आयोजन
पद भार संभालने के बाद नगर परिषद परिसर में पदाधिकारियों के साथ पार्षदों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ लोग भी उपस्थित रहे।
नंदी गोशाला का किया निरीक्षण
कार्यभार संभालने के बाद सभापति व उप सभापति के साथ अन्य पार्षदों ने नंदी गोशाला का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने व्यवस्थाएं देखी।
कांग्रेस कार्यालय में सम्मान
पदभार संभालने से पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्टेशन रोड स्थित कार्यालय में पार्षदोंं का सम्मान किया गया। इस दौरान निर्वाचित पार्षदों ने कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता का आभार जताया। इसके बाद शहर के वार्ड संख्या 55 में पार्षदों व पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, प्रधान पुष्पा चौधरी, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, चैनसिंह भाटी, मुकेश जैन, किशोर शर्मा, मूली चौधरी, प्रीतमदास, मूलाराम मेघवाल, धनराज जोशी, हरचंद माली, बलदेव, शारदा माली, पवन प्रजापत आदि मौजूद रहे।
Source: Barmer News