जोधपुर।
उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन का पहला कोच रेस्टोरेंट जोधपुर मण्डल के बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर खुलने जा रहा है । इस वातानुकूलित रेस्टोरेंट में एंट्री के लिए रेलवे टिकट की जरुरत नहीं होगी, बिना सफर किए और बिना रेल टिकट के ही रेल कोच में बैठकर खाने का आनंद ले सकेंगे। यहां भोजन करने के लिए रेल यात्रियों के साथ आम शहरवासी भी आ सकेंगे। मण्डल के बाड़मेर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेस्टोरेंट की स्थापना की तैयारियां कर ली गई है और 29 अगस्त तक इसके शुरू होने की संभावना है। बाड़मेर में खुलने वाले रेस्टोरेंट को द वीआईपी एक्सप्रेस का नाम और हेरिटेज लुक दिया गया है। रेस्टोरेंट में एक बार में एक साथ 70 से 75 ग्राहक बैठ सकेंगे ।
———-
निजी फर्म की होगी जिम्मेदारी
मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के अनुसार थीम बेस रेल कोच रेस्टोरेंट को निजी फर्म संचालित करेगी। इसके लिए उसे निर्धारित किराया रेलवे को देना होगा। रेलवे द्वारा उसे केवल एक कोच उपलब्ध करवाया गया है तथा कोच में इंटीरियर सजावट, खानपान तैयार करने और बैठने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं उसे ही करनी होगी।
—
जोधपुर रेल मण्डल के जैसलमेर,जोधपुर, महामंदिर व भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों पर इस तरह के थीम बेस रेस्टोरेंट खोलने का प्रस्ताव है । जोधपुर और जैसलमेर स्टेशनों के पुनर्विकास प्रक्रियाधीन होने के कारण योजना को अमलीजामा पहनाने में समय लग सकता है।
जितेंद्र मीणा
सीनियर डीसीएम,जोधपुर मण्डल
Source: Jodhpur