Posted on

जोधपुर।
भगत की कोठी थाना पुलिस (Police station Bhagat ki Kothi) ने एक और पिस्तौल जब्त (One more pistol seized) कर मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को महामंत्री का पुत्र बताकर ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति में हथियार से रौब दिखा रहा था।
थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि गत 18 अगस्त को थाने के सामने कार में सवार जितेन्द्र, मेहराम उर्फ महेश, अरविंद व चन्द्रभान को गिरफ्तार कर 15 पिस्तौल व तीस जिंदा कारतूस जब्त किए गए थे। आरोपियों को रिमाण्ड पर लेकर सघन पूछताछ की गई। आरोपियों से पूछताछ में हथियार खरीदने वालों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले। आरोपियों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र में दस अवैध पिस्तौल बेचने की जानकारी दी थी। इस आधार पर गत 20 अगस्त को जाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर एक पिस्तौल व सात जिंदा कारतूस जब्त किए गए थे।
इसी कड़ी में फलोदी थानान्तर्गत बेंगटी खुर्द गांव में मंगलियों की ढाणी निवासी रऊफ खां (27) पुत्र हनीफ खां को हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही से एक पिस्तौल जब्त की गई। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज रऊफ को गिरफ्तार किया गया। हथियार खरीदने वाले अन्य आरोपियों के संबंध में तलाश की जा रही है। इसके लिए टीमें गठित की गईं हैं।
अवैध वसूली व आमजन में खौफ के लिए खरीदी थी पिस्तौल
पुलिस का कहना है कि आरोपी रऊफ खां क्षेत्र की राजनीति में अपने पिता को देहात महामंत्री बताकर रौब दिखा रहा था। जबकि उसके पिता महामंत्री नहीं हैं। इतना ही नहीं, उसने अवैध वसूली, गैंग का सदस्य बनने और आमजन में खौफ पैदा करने के लिए पिस्तौल खरीदने की जानकारी दी है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *