Posted on

जोधपुर।
सूरसागर थानान्तर्गत (Police station Soorsagar) ऊंटों की घाटी कुम्हारों की बस्ती में चोरों ने एक मकान में धावा बोला और लोहे की तिजोरी तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के आभूषण व हजारों रुपए (Lakhs of oranments and cash stolen) चुरा लिए। जाग होने पर घरवालों ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ पाए।
पुलिस के अनुसार कुम्हारों की बस्ती निवासी पारसराम पुत्र धन्नाराम प्रजापत के मकान में चोरी हुई है। शुक्रवार रात घरवाले सोए हुए थे। रात करीब दो बजे चोर मकान में घुसे और लोहे की तिजोरी से सात-आठ तोला सोने की रखड़ी सैट, टूंसी, कंठी और मंगलसूत्र, अंगूठियां व फिणियां और सात सौ ग्राम चांदी की पायजेब व अन्य जेवर चुरा लिए। साथ ही सत्तर हजार रुपए और बच्चों का गुल्लक तोड़कर छह हजार रुपए भी चुराकर ले गए।
इस बीच, आवाज होने पर पारस की मां नैनीदेवी जाग गईं और चिल्लाने लगी। आवाज सुन पुत्र निंबाराम व दिनेश भी जागे, लेकिन तब तक चोर भाग निकले। घरवालों ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ पाए। पुलिस ने मौका मुआयना किया और निंबाराम की तरफ से चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

इस बीच, आवाज होने पर पारस की मां नैनीदेवी जाग गईं और चिल्लाने लगी। आवाज सुन पुत्र निंबाराम व दिनेश भी जागे, लेकिन तब तक चोर भाग निकले। घरवालों ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ पाए। पुलिस ने मौका मुआयना किया और निंबाराम की तरफ से चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *