Posted on

जोधपुर।
सदर कोतवाली थानान्तर्गत (Police station sadar Kotwali) बागर चौक िस्थत हैरिटेज होटल (Heritage hotel) की पार्किंग में खड़ी कार में चालक की मौत (Car driver death) हो गई। पुलिस को अंदेशा है कि एसी चलाकर सोने के दौरान दम घुटने से उसकी मौत हुई होगी।
पुलिस के अनुसार अजमेर (Ajmer) निवासी दलपतसिंह अजमेर से कार में पर्यटकों को लेकर जोधपुर आया। पर्यटक बागर चौक िस्थत हैरिटेज होटल में रूक गए। चालक ने अण्डरग्राउण्ड में पार्किंग में कार खड़ी की और एसी चलाकर कार में ही सो गया। इस बीच, पर्यटकों ने बाहर जाने के लिए चालक को फोन लगाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। तब वो होटल के कमरे से बाहर निकले और पार्किंग में पहुंचे, जहां चालक को कार में बेहोशी की हालत में पाया। किसी तरह कार का दरवाजा खोलकर चालक को बाहर निकाल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन को सूचित किया गया। उनके जोधपुर पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जा सका।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *