Posted on

जोधपुर।
शास्त्रीनगर थानान्तर्गत (Police station Shastrinagar) मिल्क मैन कॉलोनी (Milkman colony) में महिला नर्स की संदिग्ध हालात में मौत (lady nurse death under suspicious circumstances) हो गई। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव (lady nurse body’s post mortem from medical board) पिता को सुपुर्द किया गया। शादी को चार साल ही होने से एसडीएम अपूर्वा पोरवाल कर रही हैं।
थानाधिकारी जोगेन्द्रसिंह ने बताया कि मिल्क मैन कॉलोनी निवासी सविता प्रजापति 31 की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। साथ में रहने वाले युवक का कहना है कि सविता ने फंदा लगाया था। जिसे देख उसने नीचे उतार लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। झालरापाटन निवासी पिता प्रेमप्रकाश तैनगोरी की तरफ से मर्ग दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि मृतका की शादी चार साल पहले हुई थी, लेकिन पति से तकरार के चलते वह अलग रहने लग गई थी। वह गत 4 जुलाई से उम्मेद अस्पताल में बतौर जीएनएम कार्यरत थी। कुछ समय से वह मिल्क मैन कॉलोनी में रह रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *