Posted on

दिलीप दवे बाड़मेर. लम्पी बीमारी से जिंदगी की जंग जीतने के बाद इसका असर गोवंश के सेहद पर कई दिनों तक नजर आ रहा है। पोस्ट लम्पी में पशुधन के शरीर पर गहरे घाव के निशान रह रहे हैं जो सार संभाल नहीं होने पर जख्म बन कर दर्द दे रहे हैं। वहीं, पशुधन की बीमारी से लड़ने की क्षमता कम हो गई है तो शरीर में कमजोरी आने के साथ चारा-पानी भी कम ले रहे हैं जिससे तंदुरुस्ती नहीं आ रही। जिले में हजारों की तादाद में गोवंश पोस्ट लम्पी की मार सह रहा है।

यह भी पढ़ें: Gस्ट लंपी की तस्वीरें कर रही हालात बयां |

पशुधन विशेषकर गोवंश में फैली बीमारी लम्पी ने जिले में एक तरह से महामारी का रूप ले लिया। गांव-गांव गोवंश इसकी चपेट में आया और पूरे शरीर पर गांठें उभर कर आ गई। अब पशुपालन विभाग के प्रयासों से लम्पी का इलाज तो हो रहा है, लेकिन पोस्ट लम्पी के लक्षण पशुधन को परेशान कर रहे हैं। जो पशु लम्पी से उबरे हैं, उनके शरीर पर अब बड़े-बड़े घाव हो गए हैं। इन घावों पर मरहम पट्टी करने के बावजूद पन्द्रह-बीस दिन तक सही नहीं हो रहे। ऐसे में समझा जा सकता है कि बेजुबान जानवर कितना दर्द सहने को मजबूर है। विशेषकर छोटे गोवंश के लिए यह तो बेहत दर्द भरा साबित हो रहा है। साथ ही बीमारी से उबरने के बाद पशुधन की बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी कम हुई है तो शरीर कमजोर नजर आ रहा है। खान-पान कम होने से पशुधन को अभी भी दुरुस्त होने में लम्बा वक्त लग सकता है।

यह भी पढ़ें: ादा की बहादूरी का पोते पाएंगे इनाम, कैसे पढिए पूरा समाचार |

इलाज करवाना बड़ी दिक्कत -पशुधन के गहरे हो रहे घांवों के बीच इनका इलाज करवाना पशुपालकों के लिए मु श्किल हो रहा है। गांवों में पशुचिकित्सालय दूर होने से पशुओं को वहां ले जाना संभव नहीं है तो पशु चिकित्साकर्मियों की चार दिन तक चली हड़ताल ने भी मुसीबत बढ़ा दी। हालांकि पशुपाल देसी इलाज कर रहे हैं लेकिन तुरंत राहत के लिए इंजेक्शन, दवाई-पट्टी की जरूरत ज्यादा है।

एक लाख से ज्यादा पशु आए चपेट में -जिले में करीब एक लाख पशु लम्पी की चपेट में आए हैं। इनमें अभी पोस्ट लम्पी के लक्षण नजर आ रहे हैं। हालांकि इलाज मिलने से पशुधन की मौत का आंकड़ा कम रहा लेकिन पोस्ट लम्पी बीमारी के लक्षण चिंता का कारण बने हुए हैं।

समुचित देखभाल जरूरी -पोस्ट लम्पी के चलते पशुधन के शरीर पर घाव के निशान हो रहे हैं जिन पर म िक्खयां बैठने से कई दिनों तक जख्म सही नहीं हो पाते हैं। समुचित देखभाल के साथ घावों को धोकर, देसी इलाज व दवाइयां लगाई जाए तो पशु जल्दी ठीक हो जाते हैं। – डॉ. विनयमोहन खत्री, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *