जोधपुर।
प्रतापनगर थानान्तर्गत (Police station Pratapnagar) सूंथला (Soonthala) में चोरों ने श्रमिक दम्पती के मकान को भी नहीं छोड़ा और दिनदहाड़े ताले तोड़कर चार तोला सोना व चालीस तोला चांदी के आभूषण (Jwellery stolen from a labour’s house) चुरा लिए। उधर, शास्त्रीनगर थानान्तर्गत सुभा नगर िस्थत डेयरी दुकान के ताले तोड़कर डेढ़ से पौने दो लाख रुपए चुरा लिए गए।
पुलिस के अनुसार सूंथला निवासी श्रवणराम पुत्र घेवरराम प्रजापत गुरुवार सुबह आठ बजे पत्नी के साथ कमठा मजदूरी पर चला गया। बच्चे भी स्कूल के लिए निकल गए। मकान में कोई नहीं था। दोपहर 12 बजे बच्चे घर लौटे तो ताले टूटे हुए थे। अंदर कमरे व लोहे के बक्से का ताला भी टूटा हुआ था। चोरों ने बक्से से चार तोला सोने की रखड़ी, तिलड़ी, कंठी व झुमकी, चालीस तोला चांदी का कंदोरा, चांदी की अंगूठी व 33 हजार रुपए चुरा लिए।
पाल रोड पर मिल्कमैन कॉलोनी निवासी कैलाश धाणदिया की सुभाष नगर में अंबिका डेयरी एण्ड प्रोविजन स्टोर नामक दुकान है। गत 13 सितम्बर की रात चोरों ने दुकान के ताले तोड़ गल्ले से डेढ़ से पौने दो लाख रुपए चुरा लिए। कैलाश का कहना है कि यह राशि दूध की मासिक सप्लाई से प्राप्त हुए थे और दूध वाले को भुगतान करना था। शास्त्रीनगर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।
एलआइसीकर्मी के मकान में चोरी
चोरी की एक अन्य वारदात चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत एलआइसी कर्मचारी प्रशांत भार्गव के मकान में हुई। उनके जयपुर जाने के दौरान मकान के ताले तोड़कर चोरों ने एक टीवी, एक जोड़ी कान की झुमकी, दो अंगूठी व सात-आठ हजार रुपए चुरा लिए। वहीं, बासनी थानान्तर्गत डीजल शेड रोड पर देशबंध ट्रांसपोर्ट कम्पनी से कपड़े की आठ गांठें चुरा ली गईं। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक चोरी करते नजर आया है। कम्पनी में कार्यरत पूरणमल की तरफ से चोरी का मामला दर्ज कराया गया।
Source: Jodhpur