Posted on

जोधपुर ( jodhpur news. current news ). किसी से नफरत न करें, सभी से प्रेम से पेश आएं। विश्व एड्स दिवस ( World AIDS Day ) पर इसी तरह के संदेश देते हुए जोधपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर एड्स पीडि़तों ( AIDS victims ) से प्रेमभाव बनाए रखने की अपील की गई। वहीं स्लोगन कॉम्पिटिशन ( slogan competition ) का भी आयोजन किया गया।

मौलाना आजाद विश्वविद्यालय की पब्लिक हैल्थ फैकल्टी (जे.एस.पी.एच.) की ओर से एड्स ( World AIDS Day Special ) के प्रति जागरूकता फैलाने व उससे जुड़ी भ्रांतियां दूर करने के उद्देश्य से एड्स जागरूकता कार्यक्रम ( AIDS Awareness program )का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष भावना सती ( Bhavna Sati ) ने एड्स पीडि़तों ( AIDS victims ) से प्रेम भाव बनाने की अपील की। वहीं विद्यार्थियों को वीडियो के माध्यम से बताया कि एड्स कोई छूत की बीमारी नहीं है। यह बीमारी मच्छर के काटने या, साथ में चाय पीने से नहीं होती। यह बीमारी सवंमित खून चढ़ाने अथवा असुरक्षित यौन सम्बन्ध से फैलती है। इस अवसर पर स्लोगन कॉम्पिटिशन ( slogan competition ) का आयोजन भी किया गया जिसमें रेशमा बानो, रुखसाना बानो और प्रियंका चौधरी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *