Posted on

जोधपुर।
राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत (Police station Rajeev Gandhi nagar) डाली बाई मंदिर सर्कल के पास विनायक विहार में एक वृद्ध के बैंक खाते से चार बार में 13 लाख रुपए (13 Lakh Rs withdrawl from old man’s bank account) निकाल लिए। मोबाइल में संदेश आने पर वृद्ध को पता लगा तो वे थाने पहुंचे और खाता सीज कराया।
पुलिस ने बताया कि विनायक विहार निवासी रमेशचन्द्र पुत्र उगमचंद माथुर के साथ तेरह लाख रुपए की ठगी हुई है। गत 15 सितम्बर की शाम खाते से दो बार में पांच-पांच लाख रुपए और दो लाख रुपए निकाल लिए गए। रात को उन्हें पता नहीं लगा। दूसरे दिन सुबह होने से मोबाइल में आए एसएमएस देखे तो ठगी का पता लगा। वे तुरंत थाने पहुंचे और शिकायत दी। इतने खाते से एक लाख रुपए और निकाल लिए गए। इस प्रकार, वृद्ध के खाते से कुल तेरह लाख रुपए निकाले गए।
आश्चर्यजनक बात तो यह है कि वृद्ध के पास ठग के न तो कोई कॉल आए और न ही रुपए निकालने के संबंध में ओटीपी आया। इसके बावजूद खाते से रुपए निकाल लिए गए।
पुलिस ने धोखाधड़ी व आइटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर खाता नम्बर के आधार पर जांच शुरू की है। थानाधिकारी अनिल यादव का दावा है कि इस मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *