Posted on

देसी कट्टा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बालोतरा पुलिस थाना में अवैध पिस्टल के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी

बालोतरा. पुलिस ने सोमवार को देसी कट्टे सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी उगमराज सोनी के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर बालोतरा के रबारियों का टांका निवासी आला दर्जे के चोर व नकबजन शिवकुमार पुत्र भंवरलाल प्रजापत के घर से उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। गिरफ्तार आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में अवैध देसी कट्टा बुडीवाडा निवासी कमलेश पुत्र नाराणाराम कलबी से खरीदना बताया। वहीं सह आरोपी कमलेश कुमार को भी गिरफ्तार किया ।

यह भी पढ़े…
बाइक चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार
चोरी की बाइक भी बरामद

बायतु ञ्च पत्रिका. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस चोरों ने अन्य चोरियों को लेकर पूछताछ कर रही है। कुछ दिन पहले महेंद्र कुमार निवासी हेमजी का तला सावलसर ने बायतु पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि 1 सितंबर को अर्णेश्वर धाम, खेमा बाबा मंदिर मंदिर परिसर में से चोरों ने बाइक चुरा कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर 4 सितंबर को मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश के मुताबिक थाना स्तर पर चोरों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले के साथ-साथ पूछताछ भी की गई। टीम ने मुखबिर व साइबर टीम की मदद से संदिग्ध मोहनलाल पुत्र गोमदाराम निवासी जुगतासर कोलु बायतु व आईदानराम पुत्र गौसाईराम निवासी सांइयों का तला लुनाड़ा गिड़ा को हिरासत में लिया गया। दोनों से पूछताछ करने के दौरान अर्णेश्वर धाम, खेमा बाबा मंदिर से बाइक चुराना कबूल किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस चोरों से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *