Posted on

जोधपुर. हर महीने 80 लाख से अधिक सेनेटरी पैड बांटे जा रहे हैं। यह आंकड़ा अकेले जोधपुर जिले का है। इसमें सात लाख से अधिक लाभार्थी महिला व बच्चियां हैं। लेकिन इन सेनेटरी पैड के निस्तारण की कोई रणनीति अब तक सरकार नहीं बना पाई है। ऐसे में प्रदेश में प्रतिदिन लाखों की तादाद में यह वेस्ट बढ़ रहा है। स्वास्थ्य जागरूकता एवं निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण से जुड़ी इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजनान्तर्गत जोधपुर जिले की सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सवा लाख छात्राएं लाभान्वित हो रही है।

पूरे प्रदेश में 19 दिसम्बर 2021 से लागू की गई इस योजना के तहत 10 से 45 वर्ष आयु की किशोरियों व महिलाओं को प्रतिमाह 12 सेनेटरी नेपकिन निःशुल्क वितरण का प्रावधान है। जोधपुर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लागू इस योजना से कुल 7 लाख 68 हजार 112 महिलाओं व किशोरियों को लाभ मिल रहा है।

निस्तारण के लिए बर्न मशीन का इंतजार

अभी तक राज्य सरकार की ओर से बड़ी संख्या में सेनेटरी निस्तारण करने के लिए बर्न मशीनें लगाने की दिशा में कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। डिस्पोज के लिए रणनीति नहीं बनी है।

सेनेटरी नेपकिन वितरण

आंगनबाड़ी केन्द्रों, समस्त शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से होता है। जो बालिका अथवा महिला किसी भी शैक्षणिक संस्थान, आवासीय विद्यालय, कॉलेज, तकनीकी कॉलेज, विश्वविद्यालय, नारी निकेतन, बालिका गृह में अध्ययनरत एवं आवासरत है, उन्हें संबंधित संस्थान से सेनेटरी नेपकिन वितरण के प्रावधान किए गए हैं। इसकी ऑनलाइन ट्रेकिंग भी की जाती है।

अगस्त तक की आपूर्ति

अगस्त 2022 तक की आपूर्ति सीडीपीओ कार्यालय बालेसर , शेरगढ , लूणी , बावडी , भोपालगढ के आंगनबाडी केन्द्रों पर वितरण के लिए कर दी गई है। लाभार्थियों की ओर से आंगनबाडी केन्द्रों से प्राप्त किए जा रहे हैं। सेनेटरी नेपकिन की आपूर्ति आरएमएससीएल जयपुर की ओर से ओर जिले में अधिकृत वेण्डर के माध्यम से होती है। – फरसाराम विश्नोई, उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग

जोधपुर ————————

जिले में कुल लाभार्थी ———————– 768112

आंगनवाडी केन्द्रों के लाभार्थी —————630855

सरकारी विद्यालयों की लाभार्थी छात्राएं—127795

अन्य लाभार्थी ——————————-9462

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *