जोधपुर।
रेलवे ने 1 अक्टूबर से चलने वाली ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव किया है। साथ ही, जोधपुर की कई ट्रेनों के संचालन दिनों में भी परिवर्तन किया है। नए टाइम टेबल के अनुसार जोधपुर मंडल में 3 जोड़ी नई ट्रेनें शामिल की गई है। वहीं, जोधपुर-जयपुर (हाइकोर्ट) इंटरसिटी को पाली तक बढ़ाते हुए पाली पहुंचने व वहां से चलने का समय निर्धारित कर दिया है। कई ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई गई है।
———–
इतनी ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन
– जोधपुर सिटी स्टेशन से जुड़ी 39 ट्रेनें, भगत की कोठी से जुड़ी 8 ट्रेनें, मेड़ता रोड की 24, बाड़मेर की 12 तथा
जैसलमेर से संचालित होने वाली 5 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
—————-
यह अब नए दिनों के अनुसार चलेगी
– गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर- जम्मू तवी सप्ताह में तीन दिन अब सोम, बुध व शनि को चलेगी।
– गाड़ी संख्या 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी साप्ताहिक अब प्रत्येक रविवार की जगह सोमवार को चलेगी।
– गाड़ी संख्या 22664 जोधपुर-चैन्नई सुपरफास्ट साप्ताहिक प्रत्येक सोमवार की जगह अब मंगलवार को चलेगी।
————————
प्रमुख ट्रेनों के समय में किए गए बदलाव
– हावड़ा सुपरफास्ट 45 मिनट देरी से रात 11:55 बजे चलेगी।
– बाड़मेर-हरिद्वार 40 मिनट देरी से सुबह 11:45 बजे चलेगी।
– संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शाम 7:40 की जगह रात 8 बजे चलेगी।
– गुवाहाटी एक्सप्रेस देर रात 2:50 की जगह 4 बजे चलेगी।
– जम्मू तवी अब 25 मिनट की देरी से सुबह 4 बजे चलेगी।
———
इनका संचालन मार्च से
– गाड़ी संख्या 20487 बाड़मेर-दिल्ली वाया जोधपुर-जयपुर सप्ताह में 2 दिन सोमवार व गुरुवार 28 मार्च से चलेगी।
– गाड़ी संख्या 22488 दिल्ली-बाड़मेर वाया जयपुर-जोधपुर सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार 25 मार्च से चलेगी।
– गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-जयपुर वाया जोधपुर सप्ताह में 5 दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार 29 मार्च से चलेगी।
-गाड़ी संख्या 20490 जयपुर-बाड़मेर वाया जोधपुर सप्ताह में 5 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार 30 मार्च से चलेगी।
—————-
Source: Jodhpur