Posted on

बाड़मेर. आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारी नियमित रूप से फील्ड में जाकर प्रभावी मॉनिटरिंग करें। राज्य सरकार की बजट घोषणा को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं, इसमें किसी भी तरह की कोताही बदार्श नहीं होगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मंगलवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि नर्मदा नहर का पानी सरहद के अंतिम छोर के गांवों तक पहुंचाएं। साथ ही पेजयल के लिए आपूर्ति के साथ किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार पानी उपलब्ध करवाएं।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि विकास कार्यो में गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए। बजट घोषणाओं की प्रगति की उनकी ओर से प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सिवाना क्षेत्र में पांच नए टयूववेल खुदवाए जा रहे हैं, इससे जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा। डिस्काम के अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने एवं मीटर रीडिंग की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रभावी उपाय करें

चिकित्सा विभाग को डेगूं एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार फोगिंग एवं अन्य गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत ऐसे विभाग जिनका अभी तक 50 फीसदी से कम लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उनको विशेष प्रयास करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि आगामी चार माह में बीस सूत्री कार्यक्रम के लक्ष्य आवश्यक रूप से पूरे किए जाने है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता देते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

विधायकों ने बताई समस्याएं

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पेयजल परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने, पानी की टंकियों के अधूरे कार्य, रोहिली में टूटे विद्युत पोल बदलने समेत कई जन समस्याओं से जुड़े मामले उठाए।

चौहटन विधायक पदमाराम ने नर्मदा का पानी सरहदी गांवों में पहुंचाने एवं विद्युत ट्रांसर्फार्मर की कमी के बारे में अवगत कराया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना कस्बे में पेयजल समस्या एवं विद्युत सामग्री उपलब्ध नहीं होने का मामला उठाया।

जनप्रतिनिधियों ने रखी अपनी बात

जिला कलक्टर अंशदीप ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देशों की पालना करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि भूमि आवंटन के प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जा रहा है। इस दौरान प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी, तेजाराम मेघवाल, कुंभाराम चौधरी समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने जन समस्याओं से अवगत कराया।

समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं कृष्ण कन्हैया गोयल, यूआइटी सचिव एच.एस.मीणा, सभापति दिलीप माली, उप सभापति सुरतानसिंह, सब्बीर हुसैन, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद सहित कई जने मौजूद रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *