Posted on

जोधपुर।

जोधपुर में प्रदेश के छठे मेगा फूड पार्क बनने की कवायद शुरू हो गई है। जिले के मथानिया गांव में करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से मेगा फूड पार्क विकसित किया जाएगा। कृषि उपज मंडी समिति प्रशासन ने मथानिया के खसरा संख्या 717/73 की भूमि में से 300 बीघा भूमि को फूड पार्क के लिए चिन्हित किया है व राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम से डीएलसी दर 69255 रुपए प्रति बीघा के अनुसार 20776500 रुपए में जमीन खरीद ली है। मंडी समिति की ओर से 300 बीघा में प्रस्तावित फूड पार्क के नक्शे का ले आउट प्लान तैयार कर कृषि विपणन निदेशालय को भेज दिया गया है। अब निदेशालय व सरकार स्तर पर पार्क का नकशा निर्धारित कर जल्द धरातल पर इसका काम शुरू कराया जाएगा।
———

वैल्यू एडेड प्रोडक्ट तैयार होंगे
कृषि क्षेत्र में काम करने वाले हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस पार्क के बनने से कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। मेगा फूड पार्क में उच्च गुणवत्तायुक्त फ्रेश व वेल्यू एडेड प्रोडेक्ट तैयार किए जाएंगे। इन उत्पादों को स्थानीय व अन्तरराष्ट्रीय बाजारों के मापदंडों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। जिससे इन उत्पादों को घरेलू व विदेशों में निर्यात किया जा सकेगा। इसके अलावा मेगा फूड पार्क में किसान समूहों, स्वयं सहायता समूह, व्यक्तिगत समूहों से फील्ड में संग्रहण, प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर जिसमें कुलिंग, ग्रेडिग पल्पिंग, शांटिग, वैक्सिंग, टेम्पररी स्टोरेज से जुडे उद्योगों को उत्पादन व मार्केट की सुविधा में विस्तार होगा।
—-

प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क
जोधपुर में प्रस्तावित मेगा फूड पार्क होने से राजस्थान में कुल 6 मेगा फूड पार्क हो जाएंगे। जोधुपर के अलावा अजमेर, अलवर, कोटा व श्रीगंगानगर में फूड पार्क है।

—–
मेगा फूड पार्क के लिए डीपीआर व इसके क्रियान्वयन के लिए निदेशालय व सरकार स्तर पर कार्य चल रहा है। जिनके निर्णय के बाद धरातल पर शीघ्र कार्य शुरू कराया जाएगा।
सुरेन्द्रसिंह, सचिव
विजयाराजे सिंधिया कृषि उपज मंड़ी समिति
—————

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *