Posted on

जोधपुर।
मकान में गैस सिलेण्डरों में विस्फोट से चार जनों के जिंदा जलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सरदारपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान में दबिश देकर गैस रिफिलिंग (Illegal refilling of gas) के लिए रखे 14 सिलेण्डर, इलेक्ट्रोनिक तराजू, मोटर-पाइप व मोबाइल जब्त किए। दुकान संचालक एक ऑटो रिक्शा में फरार हो गया।(14 Gas cylinder siezed)
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 12वीं रोड सर्कल पर खाने की एक होटल के पीछे वाली गली में गैस के अवैध रिफिलिंग करने की शिकायत मिली। सहायक पुलिस आयुक्त चक्रवती सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देख ऑटो रिक्शा में चालक व एक-दो अन्य फरार हो गए। बाहर से खाली नजर आने वाली एक दुकान में दबिश दी गई, जहां से गैस के 14 सिलेण्डर, इलेक्ट्रोनिक तराजू, गैस भरने में प्रयुक्त होने वाली मोटर व पाइप जब्त किए गए।पुलिस की सूचना पर रसद विभाग के अधिकारी मौके पर आए और सिलेण्डर व अन्य सामान जब्त कर एफआइआर दर्ज करवाई। मौके पर एक मोबाइल के आधार पर संचालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *