जोधपुर. शहर के प्रमुख मार्ग पर बने मनमर्जी के रोड कट न केवल सुचारू यातायात में बाधक बन रहे बल्कि खुले रूप से हादसों को न्यौता दे रहे है। डिवाइडर को पुख्ता सुरक्षित बनाने की दिशा में अलग-अलग विभागों के बीच तालमेल के अभाव के कारण वाहन चालकों को हमेशा हादसों का अंदेशा बना रहता है। प्रमुख रोड कट्स पर जल्दबाजी के चक्कर में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का खुले रूप से उल्लंघन कर रॉन्ग साइड से वाहन निकालने से न केवल यातायात में बाधक बनते है बल्कि अपने और अपने परिवार तक की जान को दांव पर लगा देते है।
कोई टोकने वाला तक नहीं
शहर के कई ऐसे मुख्य मार्ग है जहां पर लोगों ने केवल अपनी सहूलियत के हिसाब से डिवाइडर को तोड़कर रोड कट बना दिए है। उन्हें रोकने टोकने वाला भी कोई नहीं है। यदि कोई टोकने की कोशिश भी करता है तो झगड़ा करने लगते है। हालांकि यातायात को सुगम बनाने और इससे सम्बंधित परेशानियों को दूर करने के लिए यातायात नियंत्रण बोर्ड ने भी क्षतिग्रस्त डिवाइडर के खतरे को गंभीर मानते हुए सभी विभागों को खामियों को दूर करने के निर्देश दिए थे । लेकिन इसके उलट रोड कट डिवाइडरों की संख्या में दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है। कई जगहों पर पुलिस ने आधे अधूरे बेरिकेडिंग लगाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रखा है। शहर की प्रमुख पाल रोड पर हनुवंत स्कूल के सामने लगे बेरिकेडिंग से मनमर्जी अनुसार वाहन चालक, ऑटो चालकों का आवागमन होता है। आखलिया से सूरसागर रोड तक जगह जगह मनमर्जी के कट लगे है।
संभावित हादसों से कट-
20 से ज्यादा शहर की अलग अलग सड़कों पर हादसों को निमंत्रण देने वाले डिवाइडर कट
– 15 से ज्यादा जगहों पर पुलिस ने लगाए बेरिकेडिंग
– 10 से ज्यादा वाहन चालक हर सप्ताह चोटिल होते है डिवाइडर कट से
इनका कहना है..
आवश्यकता के अनुसार रोड पर डिवाइडर बनते है। रोड पर जेडीए डिवाइडर बनाती है और उसके उपरांत भी पुलिस को जहां संभावित दुर्घटना क्षेत्र लगता है तो वहां पुलिस की ओर से बेरिकेड खड़े किए जाते है। हर बेरियर पर पुलिस की तैनातगी संभव नहीं है।
चैनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर
Source: Jodhpur