आत्महत्या रोको नुक्कड़ नाटक का किया मंचन
बाड़मेर. बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय पर आत्महत्या रोको की अपील के साथ एड्स एक महामारी पर जागरूकता को लेकर नुक्कड नाटक का मंचन किया गया।
इसमें आत्महत्या रोकने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। केयर्न ऑयल एंड गैस वेदांता लिमिटेड, बाड़मेर जन सेवा समिति, मयूर ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बाबूसिंह सोलंकी स्मृति समाज साहित्य शोध व सेवा संस्थान लक्ष्मीपुरा, हैफा हीरो मेजर दलपतसिंह युवा क्लब बाड़मेर की ओर से बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के मुख्य आतिथ्य में आत्महत्या रोको, जीवन है अनमोल नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ। क्षेत्रीय मुख्यालय व 50वीं वाहिनी के अधिकारियों ने टीम को धन्यवाद देते हुए सम्मानित किया। डॉक्टर की भूमिका में अल्का शर्मा का अभिनय सराहनीय रहा। प्रेमसिंह निर्मोही ने बताया कि 16 अक्टूबर को श्री मल्लीनाथ छात्रावास में शाम 8 बजे, 30 अक्टूबर को किसान कन्या छात्रावास व 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के मौके पर चिकित्सालय में नाटक का मंचन होगा। पुष्कर ज्प्रदीपज् लिखित नाटक एड्स एक महामारी को प्रेम सिंह निर्मोही ने अभिनीत व निर्देशित किया। वहीं अल्का शर्मा, सौरव सोलंकी, कुलदीपसिंह परिहार, चैनाराम चौधरी रोहिली, बाबूगिरी गोस्वामी, मनोहर परिहार, रेशमियो ने अभिनय व अन्य क्षेत्र में योगदान दिया। निर्मोही की कोविड के दौरान सेवाओं की सराहना की गई।
Source: Barmer News