बाड़मेर की फैशन डिजाइनर रूमा देवी की ओर से तैयार शाही वैवाहिक परिधानों के कलेक्शन की शानदार झलक फिल्म सिटी नोएडा में द इंडिया स्टाइल फैशन शो के फिनाले में नजर आई। राजस्थान की शिल्पकलाओं को आधुनिक रूप में हाथ की कढ़ाई एवं बुनाई को शाही अंदाज में बढावा देने के लिए नया कलेक्शन प्रस्तुत किया। हैरिटेज कलेक्शन की थीम पर आधारित फैशन शो की फस्र्ट सिक्वेशन के कलेक्शन में सिल्क फेब्रिक से तैयार जम्पसूट, गाउन, स्कर्ट, प्लाजो, कुर्ती व कोटी सेट पर बाड़मेर की सुफ वर्क, कांच, कशीदा व एंब्रॉयडरी के साथ मॉडल्स की रैंप वॉक के दौरान सभी की नजर मानो ठहर सी गई।
शो के दूसरे राउंड में फेस्टिवल कलेक्शन के आधार पर तैयार हैण्डलूम के सूती व सिल्क फेब्रिक में जेंट्स कुर्ता सेट के साथ कोटी के ऊपर किए गए कांथा और जयपुर के गोटा पत्ती वर्क का कलेक्शन को मॉडल्स ने राजस्थानी साफा के साथ रैम्प पर उतरा तो शाही अन्दाज दिखा। इसी क्रम में धनाऊ की मास्टर आर्टिजन सुगणी देवी के एप्लिक वर्क के साथ चंदेरी, माहेश्वरी एवं टसर सिल्क की बनी साडिय़ां पहनकर इंडिया वल्र्ड वाइड विनर 2018 की कीर्ति मिश्रा नारगं एवं मिस इंडिया 2022 जुहाना रैम्प पर आई तो दर्शक मुग्ध हो गए। फिनाले राउंड में फैशन डिजाइनर रूमा देवी राजस्थानी वेशभूषा पारम्परिकं लहंगा सूट के साथ में तैयार होकर हैरिटेज कलेक्शन पहने 25 मॉडल्स को लेकर बॉलीवुड शो डायरेक्टर कौशिक घोष के साथ रैंप पर वॉक के दौरान कलेक्शन को खूब सराहना मिली।
विदेशी मॉडल्स बाड़मेर के परिधानों में रैम्प पर
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैंडीक्राफ्ट्स आयोजित आईएचजीएफ दिल्ली फेयर-2022 में बाड़मेर क्राफ्ट को देश विदेश के मंचों तक पहुंचाने का एक और अध्याय जुड़ गया। फैशन डिजाइनर रूमा देवी के तैयार किए गए एप्लिक एंड एंब्रॉयडरी वर्क की कशीदाकारी से इंडो वैस्टर्न पेटर्न कलेक्शन को फैशन शो के माध्यम से विदेशी मॉडल्स के साथ लगातार दो दिन रैंप पर प्रदर्शित किया किया गया। जिसमे पहले दिन राजस्थानी रंगो में तैयार कलेक्शन एवं दूसरे दिन वाइट ऑन वाइट हैरिटेज कलेक्शन के साथ हैण्ड एंब्रॉयडरी बैग के कॉम्बिनेशन को इन्टरनेशनल मॉडल्स ने रैम्प पर प्रदर्शित किया।
Source: Barmer News