जोधपुर।
दीपावली (Deepawali) पर आमजन को बदमाश व अपराधियों से बचाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कुछ विशेष बंदोबस्त किए हैं। प्रमुख बाजार में फिर से मचान स्थापित कर हथियारबंद पुलिस कमाण्डो तैनात (Armed Police Commandos Deployed on machaan) किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन (IPS Amrita Duhan) ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही आमजन की सुरक्षा और बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाजिम अली के नेतृत्व में हर प्रमुख बाजार और मार्ग पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पावटा, नई सड़क सर्कल, रेलवे स्टेशन और घंटाघर में मचान स्थापित किए गए हैं। इन मचानों ने हथियारों से लैस कमाण्डो तैनात किए गए हैं। जो भीड़ की आड़ में सक्रिय बदमाशों पर नजर रखेंगे और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेंगे।
वहीं, भीतरी शहर व प्रमुख बाजार में संबंधित थानाधिकारी लगातार गश्त पर हैं। महिला शक्ति टीम को भी निगरानी में लगाया गया है। घंटाघर में क्लॉक टॉवर व अन्य ऊंची इमारतों पर भी पुलिस तैनात की गई है ।
Source: Jodhpur