अलगोजे की धुन और मधुर गीतों की आवाज पर झूमे दर्शक
बाड़मेर में आयोजित कार्यक्रम में स्वर लहरियां बिखेरते कलाकार।
शहर के विभिन्न चौराहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर. दीपावली की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन और नगर परिषद बाडमेर की ओर से शहर के विभिन्न चौराहों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि ,दीपावली की खुशियों में शामिल होने के लिए आम जनता के बीच में विभिन्न लोकप्रिय कलाकारों से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां करवाई गई जिससे आम जनता दीपावली की खुशियों में झूम उठे । उन्होंने बताया कि ओम जोशी के निर्देशन में विवेकानंद चौराहे पर अंतरराष्ट्रीय कलाकार गाजी खान हड़वा , रेलवे स्टेशन अहिंसा सर्किल पर धोधे खान अलगोजा वादक , थानू खान , निहाल खान ने लोक गीतों की रोचक प्रस्तुतियां दी। वही गांधी चौक में फकीरा खान भादरेश पार्टी ने लोक गीत प्रस्तुत किए गए जिससे दर्शक झूम उठे ।
ओम जोशी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अलगोजा वादन , गीत नींबूड़ा नींबूड़ा ,गोरबंद नखरालो , केसरिया बालम और दीपावली से संबंधित गीतों की रोचक प्रस्तुतियां करवाई गई जिस पर शहर वासी झूम उठे । कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की खुशी में शामिल होना तो था ही साथ ही आम जनता में प्रेम भाईचारा सौहार्द और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने का उद्देश्य था। दर्शकों ने कार्यक्रमों को खूब पसंद किया ।
Source: Barmer News