सरहद पर रोशन हुई अमावस्या की रात दीपकों से जगमगाया थार
दिवाली पर रोशन हुई थारनगरी, उत्साह व उमंग से मनाया दीपोत्सव
बाड़मेर . दीपावली का पर्व सोमवार को उत्साह के साथ मनाया गया। बाड़मेर शहर को इस बार आकर्षक रोशनी से सजाया गया जिस पर शहर झिलझिल तारों की तरह रोशन नजर आया। मुख्य चौराहों के साथ आरओबी की रोशनी खास आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं, दिवाली की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार रहे। सोमवार सुबह से ही लोग बाजारों में उमड़े। मुख्य बाजार में काफी भीड़ नजर आई। इस दौरान मिठाई की दुकानों, पूजा की सामग्री की दुकानों पर विशेष भीड़ रही। फल, गन्ने के साथ मिट्टी के दीपक भी खूब बिके।
लक्ष्मी पूजन किया- शहर में अ धिकांश घरों, दुकानों में लक्ष्मी पूजन सायंकाल किया गया। शुभ मुहूर्त्त में लक्ष्मी पूजन करने के बाद लोगों ने पटाखे फोड़ दिवाली का जश्न मनाया। वहीं, आदर्श स्टेडियम स्थित फटाखा बाजार में भीड़ रही।
Source: Barmer News