जोधपुर।
मथानिया थानान्तर्गत (Police station Mathania) तिंवरी (tinwari) गांव की सरहद में सूरज नगर के पास तेज रफ्तार टैंकर की चपेट से मोटरसाइकिल सवार एक छात्र की मौत (Student killed by tanker) हो गई। जबकि बाइक चालक पिता के चोटें आईं।
पुलिस के अनुसार ओसियां (Osian) थानान्तर्गत चेराई गांव के पास मीनों की ढाणी निवासी भगवानाराम पुत्र हमीराराम मेघवाल मथानिया के जलदाय विभाग में पम्प संचालक है। ड्यूटी के बाद वो अपने पुत्र दिलीप 16 के साथ बाइक पर गांव के लिए रवाना हुए। तिंवरी में उन्होंने खरीदारी की और फिर घर के लिए निकले। सूरजनगर के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही से आए तेल के टैंकर ने बाइक को साइड में से चपेट में ले लिया। पिता उछल कर बाईं तरफ जा गिरे। जबकि पीछे बैठा दिलीप दाहिनीं तरफ गिरा। टैंकर का टायर उसके ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पिता के हल्की चोटें आईं।
पुलिस का कहना है कि मृतक दिलीप पढ़ाई कर रहा था। दीपावली अवकाश होने के चलते पिता के पास मथानिया आया हुआ था।
टैंकर लेकर चालक फरार
हादसा होते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पिता व पुत्र को संभाला। फिर पुलिस को सूचना दी। छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। हादसे के बाद चालक टैंकर लेकर भाग गया। मृतक के पिता की तरफ से चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
Source: Jodhpur