Posted on

चौहटन कस्बे के निकट बाड़मेर सड़क मार्ग पर चौहटन आगौर गांव की सरहद में शुक्रवार रात बीएसएफ के वाहन एवं एक ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बीएसएफ के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज धमाके के साथ हुए हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास की ढाणियों से लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने हादसे में घायल बीएसएफ के जवानों को निजी वाहन की सहायता से चौहटन अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए चार जवानों को बाड़मेर रेफर किया गया। सूचना के तत्काल बाद उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम एवं पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने चौहटन अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार बीएसएफ का वाहन सेड़वा से बाड़मेर की तरफ जा रहा था, बाड़मेर सड़क मार्ग पर चौहटन आगौर स्टेण्ड से कुछ दूरी पर सामने से आ रहे ट्रक ने बीएसएफ के वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में बीएसएफ की 83 वीं वाहिनी के जवान के. टुडू व धीरज कुमार की मौत हो गई, पुलिस ने दोनों मृतकों के शव चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। वहीं एन. सिलवास एवं कुन्दन केआर दुबे को घायलावस्था में बाड़मेर रेफर किया गया, उधर मौके पर से दो गंभीर घायल जवानों को ग्रामीणों ने सीधे ही बाड़मेर अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली तथा घायलों का इलाज कराने के लिए अधिकारियों एवं चिकित्सकों को निर्देश दिए।

इन्होंने दिखाई तत्परता
हादसे की जानकारी मिलते ही महावीर ढाका पास की ढाणी से मौके पर पहुंचा तथा वीरमाराम, रमेश ढाका, ओम ढाका सहित अन्य साथियों को बुलाया। उन्होंने 108 एम्बुलेन्स को सूचना दी लेकिन संतोषप्रद जबाव नहीं मिलने पर राह चलते वाहन को रुकवाकर घायल जवानों को चौहटन एवं बाड़मेर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने समाजसेवी जगदीश ढाका, विश्नोई समाज के अध्यक्ष रामजीवन जांगू को सूचना दी, जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचे तथा रेफर सहित इलाज करवाने में तत्परता दिखाई। अस्पताल पहुंचाने पर अजय लेगा, सवाईलाल दर्जी, दीपक, दर्जी ने सहयोग किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *