Posted on

शिक्षा के बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं : विधायक

गिड़ा के मेघवालो की ढाणी ग्राम पंचायत व सुथारों की ढाणी स्कूल उद्घाटन समारोह में उपस्थित जन समूह
गिडा ञ्च पत्रिका . शिक्षा का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षा के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। बायतु विधायक हरीश चौधरी ने मेघवालो की बस्ती के सुथारों की ढाणी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति को अपने आस-पास हो रहे बदलावों की जानकारी होती है और वह चुनौतियों का मुकाबला आसानी से कर सकता है। चौधरी ने मेघवालों की बस्ती में नव निर्मित राजस्व गांव मूल नगर व हाल ही में क्रमोन्नत किए गए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुथारों की ढाणी, नागाणा तला का फीता काटकर लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जिला स्तर और फिर ब्लॉक स्तर व पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में भी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने की बजट में घोषणा के बाद कानोड़ में महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल शुरू होगी जिससे क्षेत्र के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन का अवसर मिलेगा।

जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में इस कार्यकाल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। इस दौरान सिरोही जिला कलेक्टर भंवरलाल डेलू ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *