नकबजनी की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
सिणधरी पुलिस थाना टीम के साथ गिरफ्तार नकबजनी वारदात के आरोपी
सिणधरी . उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के कादानाडी गांव में एक सोने चांदी की दुकान में चार महीने पूर्व अज्ञात चोरों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देते हुए तीन लाख के सोना चांदी के गहने चुराए किए थे। थाने में दर्ज नकबजनी मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए वारदात के 4 माह बाद पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चार माह पहले हुई नकबजनी की वारदात : पुलिस के अनुसार 19 जुलाई को रात्रि में कादानाडी ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित चेनाराम पुत्र मगाराम जाट निवासी कादानाडी की सोने चांदी की गहनों की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के तीन लाख के गहनों की चोरी की। वारदात में शामिल अज्ञात आरोपियों की जांच के लिए चार जनों को नामजद किया गया। जिसके बाद आरोपियों को गिरप्तार कर पूछताछ की गई तो वारदात को देना स्वीकार किया।
यह चार आरोपी हुए गिरफ्तार: वारदात में शामिल आरोपी चुतराराम पुत्र कालूराम प्रजापत , मोहनराम पुत्र पोकरराम जाट , हीराराम पुत्र हरदान राम जाट , रामाराम पुत्र सांगाराम देवासी सभी निवासी खारा महेचान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से चारों आरोपियों को पीसी रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है । वारदात में प्रयुक्त वाहन को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मुकनाराम, गिरधारी राम, कांस्टेबल उदाराम, लाभुराम , भंवराराम, रामाराम, नरपतराम, लुंम्भाराम, चेनाराम, ओम प्रकाश ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई।
Source: Barmer News