Posted on

जोधपुर।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) के न्यू कैम्पस परिसर (JNVU New campus) स्थित यूजी (एसएलए) छात्रावास (Hostel) में कमरा आवंटन को लेकर एक छात्र से मारपीट कर कमरे के ताले व कूंदे तोड़ दिए गए। छात्र ने रैगिंग का आरोप लगाते हुए छात्र व पीटीआई सहित तीन जनों के खिलाफ भगत की कोठी थाने में मामाल दर्ज कराया। (Ragging in JNVU)
पुलिस के अनुसार मूलत: बाड़मेर (Barmer) जिले में धनाऊ थानान्तर्गत सावां में जाखड़ों की ढाणी हाल (एसएलए) छात्रावास निवासी प्रवीण कुमार जाखड़ पुत्र सोनाराम जाट जेएनवीयू में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। उसकी रिपोर्ट पर रामचन्द्र जलवानिया, रामलाल जलवानिया व कुछ अन्य छात्रों के खिलाफ मारपीट, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
आरोप है कि प्रवीण बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। 12 अक्टूबर को वार्डन अनुराग ने उसे छात्रावास में कमरा आवंटित किया था। इसको लेकर रामचन्द्र व अन्य कई दिनों से उसे प्रताडि़त कर रहे हैं। गत 8 नवम्बर की रात वह अपने कमरे में था। तब रामचन्द्र व अन्य वहां आए और ताला-कूंदा तोड़कर उससे मारपीट की। छात्र का आरोप है कि उसकी रैगिंग भी ली गई। फिर कमरा अपना बताकर धक्का देकर उसे बाहर निकाल दिया गया था। कमरे में लौटने पर जान से मारने की धमकियां दी गईं थी।
छात्र का कहना है कि उसे वार्डन ने कमरा आवंटित किया था, लेकिन विवाद होने पर वार्डन ने कमरर सील कर उसे बाहर रहने को कहा था। 8 अक्टूबर को वह दोस्त के छात्रावास में था। तब साथी नरेश ने वार्डन के बेड देने की जानकारी दी थी। तब वह यूजी छात्रावास पहुंचा था, जहां उसे बेड दिया गया था। वह बेड लेकर कमरे में जाने लगा। तब तीन-चार जनों ने उसे कमरे में जाने से रोक दिया था। उससे मारपीट व धक्का-मुक्की भी की गई। वार्डन ने बीच-बचाव कर छुड़ाया था। बाद में कमरे का ताला व कूंदा तोड़ दिया था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *