जोधपुर. शहर में आगामी 11 दिन में 4 शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित दीक्षांत समारोह में 1 लाख, 5 हजार, 828 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएगी। सबसे पहला दीक्षांत समारोह शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आतिथ्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स जोधपुर) का होगा। एम्स जोधपुर 163 विद्यार्थियों को डिग्रियां देगा।
राष्ट्रपति की सुरक्षा के अचूक बंदोबस्त, 2500 पुलिसकर्मी तैनात, पुलिस लाइन में ब्रीफिंग
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के 9 दिसंबर को आयोजित का दीक्षांत समारोह में सर्वाधिक 1 लाख, 04 हजार, 244 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को होगा। इसमें करीब 12 सौ विद्यार्थियों और सबसे अंत में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर के 17 दिसंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में 221 विद्यार्थियों को उपाधियां मिलेंगी।
भारतीय वायुसेना के विमान से जोधपुर पहुंचने वाले हैं देश के राष्ट्रपति, यह रहेगा उनका कार्यक्रम
एम्स का दूसरा दीक्षांत समारोह कल, 163 डिग्री देंगे
एम्स जोधपुर का दूसरा दीक्षांत समारोह शनिवार सुबह 10.30 एम्स ऑडिटोरियम में होगा। इसमें 2013 बैच के 86 एमबीबीएस स्टूडेंट्स, 2014 बैच के 64 बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट्स, 2016 बैच का एमडी 1 एमडी स्टूडेंट्स व साल 2017 बैच के 12 एमएससी नर्सिंग स्टूडेंट्स को डिग्री वितरित की जाएंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत विशिष्ट होंगे।
जानिए हाईकोर्ट के पुरानी इमारत को आकार देने वाले शिल्पी की कहानी, क्यूं आज भी कहलाए जाते हैं गजधर
जेएनवीयू: 145 विद्यार्थियों को मिलेंगे गोल्ड मैडल
जेएनवीयू का 16 वां दीक्षांत समारोह नौ दिसम्बर को दोपहर 12 बजे एमबीएम इंजीनियरिंग सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह में सभी संकायों के स्नात्तक, स्नातकोत्तर, पी.एचडी. एवं डी.लिट के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इंजीनियरिंग संकाय के 15 शोधार्थियों को 46 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को, 1326 स्नात्तक विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी। उपाधि प्रदान की जायेगी। कला संकाय के 138 शोधर्थियों, 23 हजार 938 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर, 51 हजार 940 विद्यार्थियों को स्नात्तक उपाधि से अंलकृत किया जाएगा।
हेरिटेज हाईकोर्ट भवन में पिछले 7 दशकों से वकालात कर रहे लेखराज मेहता, बने थे प्रथम बैच के लॉ टीचर
वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय के 44 शोधार्थी, 5210 पीजी विद्यार्थी और 11876 स्नातक विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी। विधि संकाय में 23 शोधार्थी, 137 विद्यार्थी स्नातकोत्तर, 1524 स्नात्तक उपाधि से विभूषित किये जाएंगे।विज्ञान संकाय के 93 शोधार्थियों को शोध उपाधि, 641 विद्यार्थियों स्नातकोत्तर उपाधि तथा 7293 विद्यार्थियों का स्नात्तक उपाधियां दी जाएगी। उपाधियों के पश्चात् वर्ष 2017 एवं 2018 के परीक्षाओं में सभी संकायों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 145 अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक, उपाधियाँ, कुलाधिपति स्वर्णपदक प्रदान किया जाएगा।
जेएनवीयू के विधि संकाय में महिला सुरक्षा पर हुई चर्चा, छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी ने यूं रखी अपनी राय
आयुर्वेद विवि का तीसरा दीक्षांत समारोह
करवड़ स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह आइआइटी जोधपुर के सभागार में 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगा। इसमें करीब 12 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। आयुर्वेद विश्वविद्यालय 2017 और 2018 बैच के विद्यार्थियों को उपाधियां दे रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र शिरकत करेंगे।
जोधपुर की एम्स, आईआईटी और हाईकोर्ट ने वास्तु जगत में लिखी नई इबारत, ये खूबियां बनाती है सबसे अलग
आइआइटी का 5वा दीक्षांत समारोह
आइआइटी जोधपुर का पांचवा दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे संस्थान के सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक सुभाष चंद्र दत्ता रॉय होंगे। समारोह का सीधा प्रसारण आइआइटी जोधपुर की वेबसाइट पर दिया जाएगा। इस दौरान 121 बीटैक विद्यार्थियों, 47 एमएससी विद्यार्थियों, 30 एमटैक विद्यार्थियों और 25 शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी।
नए हाईकोर्ट भवन के उद्घाटन के लिए कार्मिकों सहित अधिवक्ताओं को मिला न्यौता, देख सकेंगे लाइव प्रसारण
फैक्ट फाइल
एम्स जोधपुर: 7 दिसम्बर
जेएनवीयू: 9 दिसम्बर
आयुर्वेद विवि: 10 दिसम्बर
आइआइटी जोधपुर: 17 दिसम्बर
Source: Jodhpur