जोधपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार शाम भारतीय वायुसेना के विमान से जोधपुर आएंगे। वायुसेना स्टेशन में न्यायिक अधिकारी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से स्वागत किया जाएगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार शाम 5.40 बजे वायुसेना स्टेशन पहुंचेंगे। दस मिनट रूकने के बाद शाम 5.50 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। जो शाम छह बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे। राष्ट्रपति शनिवार सुबह 9 से 10 बजे तक सर्किट हाउस में सीजेआई व हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के साथ नाश्ता लेंगे। सुबह दस बजे एम्स के लिए रवाना होकर 10.15 बजे एम्स पहुंचेंगे, दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
वे सुबह 11.15 बजे एम्स से झालामण्ड में हाईकोर्ट के नए भवन के लिए निकलेंगे, जहां सुबह 11.30 बजे पहुंचेंगे। सुबह 11.45 से दोपहर 12.45 बजे तक हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 12.45 से दो बजे लंच के लिए आरक्षित रखा गया है। दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां दोपहर 2.10 बजे पहुंचेंगे। विश्राम करने के बाद शाम 5.10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से शाम 5.20 बजे भुवनेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन के साथ ही पश्चिमी राजस्थान की इस सबसे बड़ी कॉलोनी में आया बूम
सर्किट हाउस में फोगिंग व इंडोर स्प्रे किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की तैयारियां कई स्तर पर की जा रही हैं। नगर निगम की ओर से गत दो दिन से सर्किट हाउस में फोगिंग व इनडोर स्प्रे की जा रहे हैं। इसके कक्षों को भी कीटाणु रहित किया जा रहा है।
Source: Jodhpur