जोधपुर।
आबकारी निरोधक दल (Excise department) (Excise Prevention Team) ने नागौर रोड पर करवड़ पुल के पास नाकाबंदी कर कोयले से भरे एक ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब के चार सौ कार्टन जब्त (400 Cartoon liqour siezed from truck) किए। जिसकी कीमत बाजार में 28.80 लाख रुपए (28.8 Lakh Rs liqour siezed) आंकी गई है। चालक फरार हो गया।
जिला आबकारी अधिकारी ताहिर अंजुम ने बताया कि अवैध शराब से भरे एक ट्रक के जोधपुर की तरफ आने की सूचना मिली। इस पर आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी पोमाराम रोहिण, सहायक आबकारी अधिकारी हुकमसिंह, आबकारी थाना प्रभारी देवाराम चौधरी के नेतृत्व में नागौर हाइवे पर करवड़ पुल के पास नाकाबंदी कर जांच शुरू की गई। इस दौरान एक ट्रक आता दिखाई दिया। संदेह होने पर उसे रोकने का इशारा किया गया। इतने में चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
तलाशी लेने पर उसमें कोयला भरा मिला। गहनता से जांच की गई तो ट्रक की बॉडी में पार्टीशन यानि दो हिस्से मिले। निचले हिस्से में फॉर सेल इन पंजाब मार्का वाली अंग्रेजी शराब के चार सौ कार्टन जब्त किए गए। इनमें 42 सौ बोतलें और 24 सौ पव्वे भरे हुए थे। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अवैध शराब व ट्रक जब्त किया गया। चालक और अवैध शराब मंगाने वाले का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बॉडी में दो भाग, एक में कोयला, दूसरे में शराब
तस्करों ने शराब तस्करी के लिए ट्रक की बॉडी में पार्टीशन कर रखा था। निचले हिस्से में अवैध शराब भरी थी और ऊपर कोयला भरा था। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि ट्रक में जब्त शराब पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही थी। ट्रक नम्बर व अन्य सुराग के आधार पर मालिक व तस्करों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: Jodhpur