एक समय ऐसा भी जब रहती थी वैक्सीन के लिए कतारें, अब लगवाने वाला कोई नहीं
जोधपुर. सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना से उबारने के लिए राहत के रूप में आई कोविड वैक्सीन की ओर से अब नजर मारने वाला कोई नहीं है। जोधपुर में लाभार्थियों के लिए आई हुई को-वैक्सीन व कोविशील्ड की वाइल अब एक्सपायर्ड होने वाली है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जोधपुर में सभी वैक्सीन लगाने वाले सेंटर्स को जल्द से जल्द लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने के लिए कहा है।
विभाग को डर है कि लाभार्थी नहीं आए तो करोड़ों रुपए की वैक्सीन बर्बाद हो जाएगी। चिकित्सा विभाग ने 36 वैक्सीन लगाने वाले चिकित्सा संस्थानों को पत्र भेज जल्द वैक्सीन लगाने के लिए कहा है। यहां पड़ी वैक्सीन की एक्सपायर्ड डेट अगले माह 3 दिसंबर, 5 दिसंबर, व 31 दिसंबर है। जिले भर में करीब 72 हजार डोज पड़ी है। इनकी लागत करोड़ों रुपए हैं, यह कोरोना बचाव के लिए नि:शुल्क लगाने के लिए मंगवाई गई थी।
एक साथ 20 जनों को बुला रहे
जोधपुर में कई वैक्सीन सेंटर्स इन दिनों अकेले जाने वाले लाभार्थी का टीकाकरण तक नहीं कर रहे हैं। सेंटर पर वैक्सीनेटर शर्त रख रहे हैं कि कम से कम 10 से 20 लाभार्थी और साथ लाए, क्योंकि एक वाइल में कम से कम 10 जनों को वैक्सीन लगाई जाती है। इसमें भी कोविशील्ड में कोविशील्ड व को-वैक्सीन में को-वैक्सीन लाभार्थियों को ही बुलाया जाता है।–
टॉप- सेंटर्स जहां सर्वाधिक डोज पड़ी
सेंटर का नाम- वैक्सीन नाम व डोज संख्या- एक्सपायर्ड तिथि
मसूरिया यूपीएचसी- को वैक्सीन व 1930- 31 दिसंबरमहामंदिर यूपीएचसी- को वैक्सीन व 1760-31 दिसंबर
बालसमंद यूपीएचसी- को वैक्सीन व 1210- 31 दिसंबरमदेरणा कॉलोनी यूपीएचसी- को वैक्सीन-1200 – 31 दिसंबर
रेजिडेंसी यूपीएचसी- को वैक्सीन-980 – 31 दिसंबररेजिडेंसी यूपीएचसी- कोविशील्ड- 640 – 5 दिसंबर
लक्ष्मीनगर यूपीएचसी-को वैक्सीन-540 – 31 दिसंबरमिलिट्री हॉस्पिटल-कोविशील्ड – 500 – 5 दिसंबर
प्रतापनगर एसएच-कोविशील्ड – 410 – 5 दिसंबर
(एम्स में कोविशील्ड व को वैक्सीन 330 डोज, उम्मेद हॉस्पिटल में कोविशील्ड की 230 डोज समेत और अन्य सभी संस्थानों में कुल 72 हजार डोज पड़ी है।)इनका कहना है
कोरोना का डर अब निकल गया है, इस कारण लोग वैक्सीन लगवाने नहीं आ रहे है। हम उम्मेद अस्पताल में सेंटर चला रहे है। अन्य संबद्ध अस्पताल में भी सेंटर्स खोल देंगे, जिससे लोग समयबद्ध आकर वैक्सीन लगवा लें।- डॉ. दिलीप कच्छवाह, प्रिंसिपल, डाॅ. एसएन मेडिकल कॉलेज
आजकल सभी लोग इक्का-दुक्का आ रहे है, एक साथ नहीं आ रहे है। किसी में दस तो किसी में ज्यादा डोज होती है। एनजीओ के मार्फत लोगों को बुला रहे है, ताकि सभी को वैक्सीन लग जाए।
– डॉ. कौशल दवे, आरसीएचओ
Source: Jodhpur