Posted on

बाड़मेर की बायतु पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहे दो बदमाशों को करीब 100 किमी. तक पीछा कर धरदबोचा है। दोनों आरोपी आले दर्जे के बदमाश और तस्कर है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की स्कार्पियो, एक गन व चार कारतूस, एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन, 10 कारतूस, एक हॉकी और 5.67 लाख रुपए नकद बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी के बताया कि बायतु मुख्यालय पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी में आए बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस ने निजी वाहन से बदमाशों का पीछा किया गया। करीब 100 किमी. तक गांवों में इधर-उधर भागने के बावजूद भी बदमाशों का पीछा जारी रखा।
गाड़ी रपटने पर पैदल भागे तस्कर
बदमाश बायतु से फलसुंड रोड़ पर पनावड़ा से कानोड़ होते हुए चिडिय़ा की तरफ भागने लगे लेकिन चिडिय़ा गांव के पास बदमाशों की स्कार्पियो गाड़ी रपट गई। इस दौरान गाड़ी को छोड़ कर बदमाश भागने लगे, तभी पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। पुलिस ने जगदीश पुत्र बालूराम जाट निवासी गोदावास भोपालगढ़, जोधपुर व संतोष कुमार पुत्र जैसाराम जाट निवासी हाथमा रामसर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन, 10 राउंड, 5.67 लाख रुपए नकद, एक हॉकी बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बाड़मेर से जोधपुर जाकर गाड़ी की मरम्मत करवाकर अवैध मादक पदार्थ लाने के लिए चित्तौड़ जाने की बात स्वीकारी है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *