जोधपुर।
मकान अथवा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की छतों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट (Solar Plant) लगाकर बिजली बिल की बचत करने का सपना संजाने वाले लोगों की उम्मीदों पर एक कम्पनी ने पानी फेर दिया। सरकारी सब्सिडी (Government subsidy) पर सोलर प्लांट लगाने का झांसा देकर चार सौ से अधिक लोगों से छह करोड़ से अधिक रुपए की (Six crore Rs fruad on behalf of solar plant) धोखाधड़ी की जा चुकी है। 32 एफआइआर दर्ज हो (32 FIR registered on solar plant scam) चुकी है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से अनेक पीडि़त शिकायतें लेकर थाने पहुंचने लगे हैं।
डिस्कॉम में एक्सइएन रह चुका है कम्पनी का संचालक
बोम्बे सोलर एण्ड विण्ड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में अब तक 32 एफआइआर दर्ज हो चुकी है। इनमें छह करोड़ से अधिक रुपए की धोखाधड़ी का अंदेशा है। कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी में करोड़ों रुपए के घोटाले के बाद से जोधपुर में यह बड़ा घोटाला बताया जा रहा है। बिजली बिल की बचत का सपना संजाने वाले आमजन की गाढ़ी कमाई फिर से ठगी में फंस चुकी है। कम्पनी संचालक व मुख्य आरोपी मूलत: सूरसागर में नई रकासनी हाल खेमे का कुआं के अंदर नन्दनवन ग्रींस निवासी धर्मेन्द्र पंवार पुत्र कुनेसिंह डिस्कॉम में एक्सइएन था और वीआरएस ले चुका है।
गिरफ्तारी के बाद और पीडि़त पहुंच रहे हैं थाने
खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने कम्पनी संचालक धर्मेन्द्र सिंह को गत 16 नवम्बर को दिल्ली से पकड़कर लाया गया था। उसे तीन मामलों में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। उससे ए्ग्रीमेंट व रिकॉर्ड बरामद किया गया है।उसके पकड़े जाने के बाद से कई और पीडि़त शिकायतें लेकर थाने पहुंच रहे हैं।
ठगी के दो और मामले दर्ज
मिल्कमैन कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी बाबूलाल भाटी ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया। आरोप है कि मकान की छत पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए गत वर्ष बोम्बे सोलर विण्ड पावर प्राइवेट लिमिटेड में सम्पर्क किया था। सब्सिडी के तहत 5 किलोवाट सोलर प्लांट लगाने के लिए अनुबंध किया गया। 28 अगस्त को चेक से 1,48,690 रुपए का भुगतान किया गया था। वहीं, चौहाबो सेक्टर-17ई निवासी पंकज वरंदानी ने चौहाबो थाने में एफआइआर दर्ज कराई। आरोप है कि उन्होंने 5 किलोवाट सोलर प्लांट लगाने के लिए 1,81,820 रुपए का भुगतान किया था। प्लांट लगाने की बजाय कम्पनी ने ऑफिस ही बंद कर दिया था।
——————————————-
चार मामलों में गिरफ्तार
‘सोलर प्लांट लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के सात मामलों की जांच मेरे पास है। आरोपी धर्मेन्द्र पंवार को तीन मामलों में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।चौथे मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।’
गीता बिश्नोई, थानाधिकारी खाण्डा फलसा जोधपुर।
Source: Jodhpur