Posted on

AVINASH KEWALIYA

जोधपुर. ऑटोमोबाइल सेक्टर में करोड़ों का पैकेज, कई देशों में काम किया और एशिया के हेड रहे, लेकिन इसके बाद एक इनोवेशन बेस स्टार्टअप Starup में जुटे और देश में पहली बार गारमेंट सेक्टर में यह नवाचार लेकर आए। इनका यह नवाचार Innovation अभी डिजिफेस्ट Digifest में छाया रहा और देशभर में धूम मचा रहा है। यह हैं जोधपुर मूल के सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित।

सुरेन्द्र बताते हैं कि उन्होंने इंटेलीजेंट एपेरल्स Intelligent Apparels के लिए देशभर में हाइड्रोफोबिक नैनोटेक का उपयोग किया है। इसका फायदा यह है कि यह स्टेन फ्री और दुर्गंध मुक्त कपड़े तैयार करता है। इस तकनीक को यूरोपियन अप्रूव्ड किया गया है। इसमें कई बड़े दिग्गज एन्टरप्रेन्योर ने इन्वेस्ट किया है। जिसमें आदित्य बिड़ला समूह, मिंत्रा, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और आईसुजु जैसी कंपनियों के दिग्गज शामिल है।

यह है खासियत

– यह एंटी स्टेन- एंटी ओडर

– 7 डे फ्रेश सॉक्स- 30 दिन जिंस नो-वॉश के लिए चल सकती है।

डिजिफेस्ट में छाया

यह तकनीक डिजिफेस्ट में पूरी तरह से छाई रही। टर्म्स को सुरेेन्द्र सिंह ने जोधपुर में 35 हजार लोगों तक पहुंचाया। कोविड के बाद इन्होंने www.urturms.com नाम से वेबसाइट पर ऑनलाइन सेल को गति दी और अब तक तीन लाख से अधिक कस्टमर्स बना चुके हैं।

सुरेन्द्र का स्टार्टअप में योगदान
– सुरेन्द्र वर्तमान में स्टार्टअप को एडवाइज दे रहे हैं।
– स्टार्टअप में इंवेस्टर है।
– टर्म्स नाम के खुद के स्टार्टअप को चला रहे हैं।

यहां हुआ स्टार्टअप का रिसर्च
इस टैक्नोलॉजी को जर्मनी, यू.के और आईआईटी मुम्बई में रिसर्च किया गया है। कई देशों के मेडिकल एसोसिएशन ने इसको हरी झंडी दी है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *