Posted on

बाड़मेर. नागरिक सुरक्षा दिवस मंगलवार बाड़मेर में मनाया गया। इस मौके पर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया। एसडीएम कार्यालय की दूसरी मंजिल पर लगी आग से दो लोगों के बचाव का प्रदर्शन का डेमो दिया। प्रदर्शन के दौरान दूसरी मंजिल पर लगी आग में घिरे दो लोगों को निकालने के लिए सीढ़ी लगाई गई। एक कार्मिक उस पर चढ़ा और बारी-बारी से दोनों को उतारकर नीचे लाने के बाद स्ट्रेचर से उन्हें एंबुलेस में डालकर अस्पताल ले जाने का प्रदर्शन सफलतापूर्वक पूरा किया। इससे पहले दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर लोक बंधु ने स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाते हुए हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने की बात कही। साथ ही सभी तरह के मौजूद उपकरणों के रखरखाव करने के साथ नियमित रूप से डेमो प्रदर्शन की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक हमेशा अलर्ट रहे और खुद के कार्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहे। जिससे जरूरत के वक्त तुरंत तैयारी के साथ मैदान में उतर पाएं।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *