जोधपुर।
पाली रोड (Pal Road) पर कांकाणी गांव (Kankani village) के पास हैण्डीक्राफ्ट की एक फैक्ट्री में (Burning handicraft factory) शनिवार अल-सुबह भीषण आग लग (massive burn in handicraft factory) गई। नौ दमकलों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका। शाम तक धुआं उठने से दमकल पानी डालती रही।
सहायक अग्निशमन अधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि कांकाणी में संभव आर्ट नामक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में सुबह चार बजे आग लगने की सूचना मिली। बासनी व शास्त्रीनगर से दमकलें मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फैक्ट्री के एक हॉल में रखी लकडि़यां व पाटियां चपेट में आने से आग भीषण हो गई थी।
ऐसे में और दमकलें मौके पर बुलाईं गईं। नौ दमकलों की मदद से करीब पांच-छह घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका। आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। हॉल में काफी मात्रा में लकड़ी का कच्चा माल रखा जो जल गया।
हॉल में मलबे से उठता रहा धुआं
दमकलकर्मियों का कहना है कि फैक्ट्री के एक हॉल में आग लगी थी। आग पर काबू पाने तक हॉल में मलबा हो गया। ऐसे में मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। उसमें रह-रहकर धुआं उठ रहा था। जिसके चलते दमकल शाम तक पानी डालती रही।
Source: Jodhpur