जोधपुर।
यातायात और पार्किंग (Traffic and Parking) की समस्या से निजात दिलाने के लिए नई सड़क पर राजीव गांधी मूर्ति (Nai Sadak Rajeev Gandhi circle) के पास नौ वर्ष से अटकी मल्टी लेवल पार्किंग (Multi level parking) का काम एक बार फिर शुरू हो गया है। पुलिस कन्ट्रोल रूम (Multi level parking on police control room’s land)) की जमीन मिलने के साथ ही प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जेडीए के मार्फत करीब 28 करोड़ से अधिक की लागत का मल्टी लेवल पार्किंग बनेगा, जहां 475 कारें पार्क की जा सकेंगी। पुलिस कन्ट्रोल रूम को अस्थाई तौर पर डाक बंगले व अन्य जगह शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया गया है।
डाक बंगले के 12 कमरों में यातायात कन्ट्रोल रूमबरसों से नई सड़क सर्कल के पास पुलिस कन्ट्रोल रूम संचालित हो रहा है। लॉ एण्ड ऑर्डर बनाए रखने में महत्वपूर्ण कमिश्नरेट का पुलिस कन्ट्रोल रूम सूचना केन्द्र के पास अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर में शिफ्ट हो चुका है। जबकि यातायात पुलिस कन्ट्रोल रूम, यातायात पुलिस का मालखाना और सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व व केन्द्रीय कार्यालय अभी तक पुराने कन्ट्रोल में ही हैं। यातायात पुलिस कन्ट्रोल रूम के लिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय के पास डाक बंगले में अस्थाई तौर पर शिफ्ट होगा। डाक बंगले में प्रथम तल के 12 कमरे पुलिस को दिए गए हैं। कन्ट्रोल रूम शिफ्ट होने का कार्य भी शुरू हो गया है। यातायात पुलिस के मालखाने के लिए जगह तलाश की जा रही है।
किराए के भवनों में शिफ्ट होंगे एसीपी कार्यालयपुराने पुलिस कन्ट्रोल परिसर में संचालित हो रहे एसीपी पूर्व व केन्द्रीय कार्यालय भी दूसरी जगह शिफ्ट होंगे। जिला प्रशासन ने इन दोनों कार्यालय को किराए के भवनों में संचालित होने की स्वीकृति दी है। पीडब्ल्यूडी के मार्फत इमारत के हिसाब से किराया तय किया जाएगा।
दो लिफ्ट बनेंगी, 475 कारें होंगी पार्कमल्टी लेवल पार्किंग के लिए नगर निगम और पुलिस कन्ट्रोल रूम की जगह ली गई है। 475 कारें पार्क होना प्रस्तावित है। वाहन व चालकों के लिए दो लिफ्ट भी लगाई जाएगी।
भूतल पर नया बनेगा यातायात पुलिस कन्ट्रोल रूम
मल्टी लेवल पार्किंग में भूतल पर यातायात पुलिस कन्ट्रोल रूम बनाया जाएगा।निर्माण कार्य पूर्ण होने पर डाक बंगले से यातायात कन्ट्रोल रूम को फिर से यहां शिफ्ट किया जाएगा।
—————————————————–
शिफि्टंग का कार्य शुरू किया गया है
मल्टी लेवल पार्किंग के लिए पुराने पुलिस कन्ट्रोल रूम की जमीन दी गई है। यातायात पुलिस कन्ट्रोल रूम अस्थाई तौर पर डाक बंगले में शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया है। दो एसीपी कार्यालय भी कहीं और शिफ्ट किए जाएंगे। मल्टी लेवल पार्किंग इमारत में ही यातायात कन्ट्रोल रूम के लिए कमरे बनाए जाएंगे।
रविदत्त गौड़, पुलिस कमिश्नर जोधपुर।
Source: Jodhpur