बाड़मेर. शिव राष्ट्रीय राजमार्ग पर निम्बासर टोल प्लाजा के पास कार की टक्कर से बाइक सवार दो जने गंभीर घायल हो गए। पुलिस के अनुसार अशोक कुमार पुत्र तुलसीदास सिन्धी लोहाणा निवासी सिन्धी कॉलोनी नेहरु नगर बाड़मेर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका छोटा भाई धर्मदास व पड़ौसी ईश्वरदास पुत्र राधोमल शिव से बाइक पर बाड़मेर की तरफ आ रहे थे।
निंबासर टोल प्लाजा के करीब 4 किलोमीटर आगे सामने से आ रही कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उसका भाई धर्मदास व ईश्वरदास गम्भीर घायल हो गए। उन्हें निजी वाहन से बाड़मेर लाया गया। यहां से धर्मदास को जोधपुर रैफर किया।
और इधर…
वाहन की टक्कर से सांड घायल
बाड़मेर. शिव क्षेत्र के काश्मीर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव जियाणियों की बस्ती में शनिवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से आवारा सांड घायल हो गया। ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारे पानी की व्यवस्था की।
ग्रामीण धूड़ाराम गोरसिया ने बताया कि जियाणियों की बस्ती के सरकारी विद्यालय के पास काश्मीर से बाटाडू सड़क पर शनिवार रात को अज्ञात वाहन ने आवारा सांड को टक्कर मार दी।
खेत में प्रवेश कर मारपीट
बाड़मेर. शिव क्षेत्र के झांफली कला निवासी एक जने ने गांव के ही तीन जनों के खिलाफ उसके पट्टासुदा खेत में अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार भाखरसिंह पुत्र हड़वंतसिंह राजपूत ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 25 नवंबर शाम 6 बजे देवीसिंह, लांगसिंह, महेशसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत निवासी झापलीकलां उसके पट्टा सुदा खेत में टैक्ट्रर से तवी देने लगे। इसको लेकर उसके मना करने पर सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।
विवादित दृश्य हटाने की मांग
बाड़मेर. रामसर स्वाभिमानी, निष्ठावान व हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल का फिल्म पानीपत में किया गलत चित्रण निदंनीय है। यह उनके इतिहास के साथ छेड़छाड़ है।
महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के जिला प्रवक्ता भैराराम आर भाखर ने फिल्म निर्माताओं व सेन्सर बोर्ड से अपील कर जल्द से जल्द विवादित दृश्य हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे जाट समाज सहित छतीस कौम में आक्रोश है।
Source: Barmer News