Posted on

बालेसर (जोधपुर)। ढाढणिया बरड़ा गांव में खेत में बने पानी के हौद में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। मृतक दोनों बालक चचेरे भाई एवं स्कूली छात्र थे। पुलिस चौकी प्रभारी रूगाराम ने बताया कि रविवार को ढाढणिया बरड़ा निवासी शंभूराम पुत्र रामाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके दो पौत्र श्रवण (12) पुत्र सुमेरा राम एवं यश (10) पुत्र पोलाराम रविवार को सवेरे 9 बजे घर से निकले थे। जब 11 बजे तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजन ने उनकी तलाश की।

पड़ोस में मांगीलाल के खेत में बने पानी के हौद में जाकर देखा तो दोनों बालक पानी में तैरते हुए मिले। उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और बालेसर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द किए। श्रवण कक्षा सातवीं छात्र एवं यश कक्षा तीसरी में पढ़ता था। दोनों बच्चों की मृत्यु के समाचार से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई । परिजनों के रो-रोकर हाल बेहाल हो गए।

यह भी पढ़ें : उधारी के रुपए नहीं देने पर साले की हत्या, पुलिस ने जीजा को किया गिरफ्तार

पैर फिसलने से डूबे
पुलिस एवं परिजनों का मानना है कि दोनों बच्चे खेलते हुए पानी के हौद के पास चले गए, जहां पर पहले छोटे बच्चे यस का पैर फिसलने से पानी के बाद में गिर गया तो पास में खड़े श्रवण ने अपना जैकेट उतार कर पानी में डूब रहे यश की तरफ जैकेट पकड़ने के लिए कहा लेकिन यस मैं यूं ही जैकेट पकड़ा तो श्रवण भी अपना संतुलन बना नहीं पाया एवं पानी के अंदर गिर गया। इस तरह दोनों बालक पानी के अंदर डूब गए तथा आस पास कोई नहीं होने से किसी को भनक तक नहीं लगी।

यह भी पढ़ें : छात्रसंघ अध्यक्ष पर लाठी-डंडों से हमला, रंगदारी नहीं देने का आरोप

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *