Posted on

जोधपुर।
माता का थान थानान्तर्गत (Police station Mata ka than) खोखरिया के पास बाड़े में दबिश के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर जानलेवा हमले करने के आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। पुलिस ने उसे अजमेर जिले की हाई सिक्योरिटी घुघरा घाटी जेल में दाखिल करवाया। (Raju Fauji) (Criminal Raju fauji)
मण्डोर थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि गत वर्ष अप्रेल में भीलवाड़ा जिले में तस्करों की फायरिंग से दो कांस्टेबल की हत्या के मामले में बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थानान्तर्गत डोली गांव निवासी राजूराम उर्फ राजू फौजी फरार था। वह खोखरिया के पास बाड़े में छुपा था, जहां गत 24 दिसम्बर को पुलिस ने दबिश दी थी। पुलिस को देख फौजी ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। घेराबंदी कर फौजी को पकड़ लिया गया था। उसे भीलवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
फायरिंग के संबंध में माता का थान थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने गुरुवार को अजमेर जिले की घुघरा घाटी की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद राजेश उर्फ राजू फौजी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। उसे वारदातस्थल ले जाकर तस्दीक कराई गई। वारदात के दिन ही उससे पिस्तौल बरामद कर ली गई थी।
ऐसे में उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। इस पर पुलिस उसे फिर से हाई सिक्योरिटी घुघरा (High security Ghooghra jail) जेल ले गई, जहां जेल में दाखिल कराया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *